
अपडेटेड डिजाइन के साथ सामने आई स्कोडा कारोक 2021 फेसलिफ्ट, जानिए क्या है नया
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी कारोक (Karoq) SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट्स से पर्दा हटा दिया है। इसमें स्लिमर फुल LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स को शामिल कर डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
यह कारोक का पहला फेसलिफ्ट वर्जन है और हाल ही में कंपनी ने कार की टीजर इमेज को जारी किया था।
2020 के बाद से यह कार स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV और दूसरी सबसे लोकप्रिय मॉडल रही है।
जानकारी
चार साल पहले लॉन्च की गई थी कारोक
पुरानी मॉडल की स्कोडा कारोक को चार साल पहले लॉन्च किया गया था और इसकी सीमित यूनिट्स ही भारत में लाई गई थी।
इसमें LED हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते थे।
ये 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था।
जानकारी
पुराने मॉडल की तुलना में लंबी होगी नई स्कोडा कारोक
पुराने मॉडल की तुलना में 2021 स्कोडा कारोक आकार में थोड़ी बड़ी है। इसकी लंबाई को 4,382mm से बढ़ाकर 4,390mm कर दिया गया है। हालांकि, इसकी ऊंचाई और चौड़ाई पुराने मॉडल जितनी ही होगी।
नए मॉडल के फ्रंट-व्हील ड्राइव वेरिएंट का व्हीलबेस 2,638mm और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट का व्हीलबेस 2,630mm है।
नई कारोक तीन ट्रिम्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध होगी। आगे इसमें एक स्पोर्टलाइन वेरिएंट को भी शामिल किया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई कारोक के फ्रंट लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके बोनट को रिडिजाइन किया गया है। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड LED मैट्रिक्स हेडलैंप, नया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है।
इसमें 19 इंच के नए अलॉय व्हील्स और नए टेललैंप्स भी दिए गए है और पीछे की तरफ नए स्पॉइलर को भी शामिल किया गया है जो कार के ऐरोडायनामिक को बेहतर बनाएगा।
केबिन
केबिन में नहीं किये गए हैं ज्यादा बदलाव
पुरानी मॉडल की तुलना में इसके केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
इंटीरियर में अधिकतर फीचर्स मौजूदा मॉडल के ही हैं। नए कारोक में डैशबोर्ड और सीटें बिल्कुल पुराने मॉडल की तरह ही हैं।
हालांकि, केबिन में 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है जिसे 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन में अपग्रेड करने का विकल्प है।
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी बड़े 9.2-इंच सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकता है।
इंजन
कार में मिलेगा पांच इंजनों का विकल्प
स्कोडा कारोक को तीन पेट्रोल सहित पांच इंजनों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।
इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल है जो 110hp और 200Nm का टॉर्क, 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन जो 150hp और 250Nm का टॉर्क और 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा जो 190hp और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इसमें 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन भी मिलेगा जो 150hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल थोड़ी अधिक होगी, जिसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।