क्या स्कोडा भी बंद करेगी भारत में कारोबार? कंपनी ने दिया जवाब
क्या है खबर?
फोर्ड मोटर्स ने भारत में अपने प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला ले लिया है।
कंपनी से इस फैसले से सभी हैरान हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर कई विदेशी ऑटोमेकर को टैग कर सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि क्या वह भी भारत में अपने कारोबार बंद कर रहे हैं?
आइये जानते है कि जब स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस (Zac Hollis) से एक यूजर ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने क्या उत्तर दिया।
बयान
जैक हॉलिस ने क्या कहा?
जैक हॉलिस ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं ।
हाल ही में दीपक वत्स नाम के एक ट्विटर यूजर ने हॉलिस से पूछा कि क्या उनका ब्रांड फोर्ड की तरह भारत छोड़ देगा?
इस बात स्कोडा के नवीनतम कदमों की याद दिलाते हुए हॉलिस ने कहा कि अगर वह भारतीय बाजार छोड़ने की सोच रहे होते तो पिछले तीन वर्षों में भारत में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश क्यों करते?
फोर्ड मोटर्स
भारत में प्रोडक्शन बंद करेगी फोर्ड मोटर्स
दो दशक से अधिक समय से भारत में मौजूद फोर्ड अभी अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थी।
पिछले कुछ सालों से भारत में फोर्ड को भारी नुकसान हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसे पिछले 10 सालों में दो बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है।
फोर्ड ने कहा कि वह भारत में अपना संचालन पूरी तरह बंद नहीं कर रही है और यह अपने ग्राहकों को स्पेयर और सर्विस मुहैया करवाती रहेगी।
कार
हाल ही में लॉन्च हुआ है स्कोडा कुशाक का स्टाइल AT वेरिएंट
स्कोडा ने भारत में अपनी कुशाक SUV के स्टाइल AT वेरिएंट को 16.2 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
स्कोडा ने अपनी SUV कुशाक को जून 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था।
इसे काफी पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि कंपनी को अब तक कुशाक SUV के लिए 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।
डिजाइन
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है कार
डिजाइन की बात करें तो कुशाक स्टाइल AT में रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
कंपनी ने भारत में इस कार को तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पांच रंगो के विकल्प के साथ लॉन्च किया है।
भारत में स्कोडा कुशाक 1.0 स्टाइल AT को 16.2 लाख रुपये और 1.5 स्टाइल AT मॉडल को 18 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।