
लॉन्च से पहले सामने आये नए स्कोडा कारोक के स्केच डिजाइन, जानिए क्यों है खास
क्या है खबर?
ऑटोमेकर स्कोडा 30 नवंबर को अपनी कारोक SUV के फेसलिफ़्टेड वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है।
हाल ही में कंपनी ने कार के स्केच जारी किए हैं, जिसमें वाहन के प्रमुख डिजाइन पर प्रकाश डाला गया है।
स्केच से पता चलता है कि इसमें एक डिजाइनर ग्रिल, LED हेडलाइट्स, अलॉय व्हील्स, रियर पर एक ब्लैक डिफ्यूजर और नए टेललैंप्स उपलब्ध होंगे।
आइये जानते हैं कि कार के बारे में और क्या कुछ पता चला है।
डिजाइन
शानदार डिजाइन के साथ आएगी कार
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा कारोक (फेसलिफ्ट) में वर्टिकल स्लैट्स के साथ क्रोम से घिरे हेक्सागोनल ग्रिल, स्कल्प्टेड हुड, स्लीक LED हेडलाइट्स, वाइड एयर वेंट और LED फॉग लैंप मिलेंगे।
इसके किनारे रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट रूफ डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे।
कार के पीछे की तरफ ब्लैक डिफ्यूज़र के साथ रिफ्रेश्ड रियर एप्रन, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक लंबा स्पॉइलर भी उपलब्ध होगा।
इंजन
मिल सकता है पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प
भारत में फेसलिफ़्टेड स्कोडा कारोक को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो 149.5hp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टार्क बनाता है।
इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
वैश्विक बाजारों में कार डीजल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध हो सकती है।
कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 13 से 17 किलोमीटर की दुरी तय करने में सक्षम है।
केबिन के फीचर्स
केबिन में मिलेगा 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल
फेसलिफ्टेड स्कोडा कारोक में बड़ा 5-सीटर केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें एक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आठ स्पीकर, इलेक्ट्रिकली ऐडजस्टेबल सीटें और लेदर पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं।
इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिल सकता है।
सुरक्षा के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें, नौ एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ABS, EBD, और "फॉलो मी होम" हेडलैंप उपलब्ध हो सकते हैं।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
फेसलिफ़्टेड स्कोडा कारोक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च समय दी जाएगी। भारत में इसे बंद किए गए मॉडल से प्रीमियम रखा जाना चाहिए, जिसकी कीमत 24.99 लाख (एक्स-शोरूम) थी।