रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाए अपनी बाइक्स के दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें
सेमीकंडक्टर की कमी और उच्च लागत के कारण वाहन निर्माताओं ने भारत में अपने उत्पादों की कीमतों को दोबारा बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटियोर 350, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 सहित अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। मॉडल के आधार पर अब कंपनी की बाइक्स 5,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। आइए, जानते हैं किन बाइक्स की कीमतों में इजाफा हुआ है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन: कीमत 1.48 लाख रूपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। डिजाइन की बात करें तो इसमें टियरड्रॉप शेप का ईंधन टैंक, हलोजन हेडलाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्पोक व्हील्स दिए हुए हैं। यह बाइक 346cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलती है जो 19.09hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करती है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: कीमत 1.90 लाख रूपये से शुरू
वेरिएंट के आधार पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अब 2,500 से 3,000 रुपये तक महंगी हो गई है। इस बाइक को ट्विन डाउनट्यूब चेसिस पर बनाया गया है और इसमें हैलोजन हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक में 349.34cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मौजूद है जो 19.9hp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड मिटियोर: कीमत 2.05 लाख रूपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड ने अपनी मिटियोर 350 की कीमतों में 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस बाइक को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पारदर्शी विंडस्क्रीन और LED हेडलाइट दिए गए हैं। बाइक में 349cc का इंजन दिया गया है जो 20.1hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों पहियों पर डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन: कीमत 2.19 लाख रूपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम 411 अब 5,000 रुपये महंगी हो गई है। मोटरबाइक को हाफ-डुप्लेक्स फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोक व्हील्स और एक हैलोजन हेडलाइट दिए गए हैं। इसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 23.9hp का पावर और 32Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें दोहरे चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर: कीमत 2.88 लाख रूपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 अब 3,500 रुपये महंगी हो गई है। बाइक में फ्लैट-टाइप सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पोक व्हील्स और सर्कुलर हैलोजन हेडलाइट दिए गए हैं। बाइक में 648cc का एयर या ऑयल-कूल्ड इंजन का विकल्प दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT: कीमत 3.05 लाख रूपये से शुरू
अंत में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमत में 3.000 रुपये की वृद्धि हुई है। इस कैफे रेसर मोटरसाइकिल में एक हैलोजन हेडलैंप, राइडर-ओनली सैडल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm टॉर्क जनरेट करता है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।