वापस बुलाई जा रही हैं 26,000 से अधिक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जानिए वजह
रॉयल एनफील्ड ने ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में आ रही समस्या के कारण 2021 क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 यूनिट्स को वापस बुला लिया है। कंपनी की तकनीकी टीम ने पाया कि अधिक लोड से मोटरसाइकिल के स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट क्षतिग्रस्त हो सकता था। बता दें कि जब रियर ब्रेक पेडल पर अधिक ब्रेकिंग लोड लगाया जाता है, तो यह रिएक्शन ब्रैकेट को नुकसान पंहुचा सकता है। आइये, इस बारे में जानते हैं।
इन वेरिएंट्स को बुलाया गया है वापस
जानकारों का कहना है कि खराब रिएक्शन ब्रैकेट की वजह से ब्रेकिंग के दौरान अधिक शोर, ब्रेक फेल और बाइक का अचनाक अनियंत्रित होना जैसी समस्याएं आ सकती हैं और यह दुर्घटनाओं का मुख्य कारण भी बन सकती हैं। बता दें कि इस खराबी से केवल सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट्स प्रभावित हुए हैं जो इस साल 1 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच बनाए गए थे।
बेहद खास है बाइक का डिजाइन
नई क्लासिक 350 में खास डिजाइन देखने को मिलता है, जो इससे पहले के मॉडल्स में नहीं था। इस कारण यह ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। नई क्लासिक 350, मिटियोर 350 से लिए गए ट्विन डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम को साझा करती है। इसमें राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और चौड़े रियर फेंडर जैसे सिग्नेचर रेट्रो स्टाइल हैं। वहीं, मोटरसाइकिल मिड सेट फुट पेग्स और एर्गोनोमिकली शेप्ड हैंडलबार के साथ एक आरामदायक राइडिंग प्रदान करती है।
क्लासिक 350 में मिलता 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन
नई क्लासिक 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 5-स्पीड गियर बाक्स भी दिया गया है। साथ ही काउंटर बैलेंस शाफ्ट के उपयोग करके इंजन के कंपन को काफी कम किया गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक 131 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
11 रंगों के विकल्प में आती है क्लासिक 350
नई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल 11 रंगों में उपलब्ध हैं- क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज, डार्क स्टील्थ ब्लैक, डार्क गनमेटल ग्रे, सिग्नल मार्श ग्रे, सिग्नल सैंडस्टॉर्म, हैल्सियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक, हैल्सियन ग्रे, रेडडिच ग्रीन और रेडडिच ग्रे। पहले नौ रंग डुअल चैनल ABS मॉडल के साथ उपलब्ध हैं, जबकि अंतिम के दो रंग सिंगल-चैनल ABS मॉडल के साथ उपलब्ध हैं। सेफ्टी के लिए मोटरसाइकिल के सस्पेंशन सिस्टम में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
क्या है क्लासिक 350 की कीमत?
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में 2.51 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला जावा 350, होंडा CB350 और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइक्स से है।
1 लाख उत्पादन का आकड़ा पार कर चुकी है क्लासिक 350
कुछ दिन पहले ही रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की थी कि नई पीढ़ी की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल ने एक लाख उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बाइक न केवल भारत में बेची जाती है, बल्कि जैसे यूरोप, दक्षिण एशिया, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भी बेची जाती है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर चिप की कमी की वजह से यह आंकड़ा हासिल करने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन इसकी मांग लगातार बनी हुई है।