क्या CNG कारों में माइलेज बढ़ाने के लिए इन गलत बातों को सही मानते हैं आप?
ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनकी कार अच्छा माइलेज दे और ईंधन की कम खपत हो। पैसे बचाने के लिए कई लोग अपनी कार में CNG गैस किट लगवाते हैं ताकि वह अच्छा माइलेज दे। पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा ये कारें अच्छा माइलेज देती हैं। हालांकि, इन कारों के माइलेज को लेकर भी कई ऐसी गलत बाते हैं, जिनकों लोग सही मानते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से अधिक गैस और पैसे बचते हैं।
कार रीस्टार्ट करने से खर्च होती है अधिक गैस
कई लोगों का मानना होता है कि CNG गैस किट वाली कार को रीस्टार्ट करने पर अधिक गैस खर्च होती है। इस कारण वे रेड लाइट पर कार बंद नहीं करते हैं जबकि ऐसा नहीं होता है। अगर आप अधिक समय के लिए ट्रैफिक लाइट पर रुके हैं तो आपको कार बंद कर लेनी चाहिए। रीस्टार्ट करने से ज्यादा गैस अधिक देर तक कार के इंजन को चालू रखने में जाती है।
सीट वार्मर में जाती है अधिक गैस
सर्दियों के मौसम में कार को गर्म रखने के लिए कई लोग सीट वार्मर का उपयोग करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि इनका उपयोग करने से अधिक गैस खर्च होती है क्योंकि इन्हें गर्म होने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। लोगों को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। सीट वार्मर का इस्तेमाल करने से अधिक गैस खर्च नहीं होती है। हालांकि, लोकल और सस्ते सीट वार्मर से थोड़ा असर पड़ सकता है।
प्रीमियम गैस पर अच्छी स्पीड और अच्छा माइलेज देती है कार
कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे अपनी कार में प्रीमियम गैस का उपयोग करेंगे तो इससे उसकी स्पीड भी अच्छी होगी और अच्छा माइलेज भी देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग पांच प्रतिशत कारें ही प्रीमियम पर साधारण गैस की अपेक्षा अधिक माइलेज और स्पीड देती हैं। प्रीमियम और साधारण गैस से माइलेज पर अधिक असर नहीं पड़ता है। लोग किसी भी गैस का उपयोग कर सकते हैं।
कम ऑयल बदलने से बचते हैं पैसे और गैस
इनके अलावा कई लोगों को लगता है कि वे अपनी CNG गैस किट वाली कारों में ऑयल को बार-बार न बदलने से पैसे और गैस दोनों चीजें बचा सकते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता है। लोगों को समय-समय पर ऑयल को बदलते रहना चाहिए। इससे इंजन को अच्छी एनर्जी मिलती है और वह चालू होने में अधिक गैस की खपत नहीं करता है। इस तरह इन गलत बातों को अनदेखा कर आप अपने पैसे और गैस बचा सकते हैं।