
वाहन बीमा के नाम पर होने वाली ठगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियां कई अच्छे ऑफर दे रही हैं।
नया वाहन खरीदने के साथ-साथ लोगों को उसका बीमा भी कराना होता है। इसके लिए भी बाजार में कई कंपनियां हैं और वे भी बेहतरीन ऑफर देती हैं।
इस चक्कर में कुछ लोग पॉलिसी पर ध्यान नहीं देते हैं और बीमा करा लेते हैं। बीमा के नाम पर होने वाली ठगी का शिकार बन जाते हैं।
इससे बचने के लिए नीचे बाताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
#1
शर्तों पर दे पूरा ध्यान
पैसे बचाने और जल्दबाजी के चक्कर में कोई भी बीमा पॉलिसी लेने की गलती न करें।
कई कंपनियां पॉलिसी के तहत दुर्घटना के दौरान ड्राइवर सहित वाहन में मौजूद सभी यात्रियों को कवर करती हैं।
हालांकि, सभी कंपनियां यह सुविधा दें यह जरूरी नहीं है। पैसों के आधार पर बीमा पॉलिसी की शर्तें अलग-अलग होती हैं।
इस बात का ध्यान रखते हुए पॉलिसी की शर्तों को ध्यान से पढ़ें। उसके बाद फैसला लें।
#2
बीमा कंपनी से संपर्क करें
कई लोग जहां से वाहन खरीदते हैं, उनकी बताई हुई बीमा पॉलिसी ले लेते हैं और फिर दुर्घटना होने पर अपने काम को आसान करने के लिए शोरूम से ही संपर्क करते हैं।
ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको उनके पास न जाकर सीधा बीमा कंपनी से संपर्क करना चाहिए।
शोरूम पर जाने से कई तरह के फ्रॉड होने की संभावनाएं होती हैं। इसलिए कुछ भी होने पर सीधा बीमा कंपनी से संपर्क करें।
#3
डिजिटल करें भुगतान
बीमा की किस्त जमा करने के अलावा उसके एक्सपायर हो जाने के बाद रिन्यूअल करने के लिए ऑनलाइन भुगतान का सहारा लें।
कई लोग कंपनी के एजेंट आदि को भुगतान करते हैं और ऐसे में वे ठगी का शिकार हो सकते हैं। एजेंट्स आपसे अधिक रुपये लेकर कंपनी को कम रुपये दे सकते हैं।
इस कारण ऑनलाइन भुगतान करें। इससे पैसा सीधा बीमा कंपनी के अकाउंट में जाएगा और ठगी होने से बचेगी।
जानकारी
QR कोड से प्राप्त करें पूरी जानकारी
आजकल आने वाली ज्यादातर बीमा पॉलिसी QR कोड से लैस होती हैं। इसके जरिये बामी पॉलसी की प्रमाणिकता का पता चलता है। इसलिए स्मार्टफोन की मदद से इस कोड को स्कैन करें और पॉलिसी की सारी जानकारी प्राप्त कर लें।
#5
अपने पास रखें प्रीमियम की रसीद
कुछ लोग समय पर प्रीमियम का भुगतान तो कर देते हैं, लेकिन उसकी रसीद अपने पास रखना जरूरी नहीं समझते हैं।
यह एक बड़ी लापरवाही है। ग्राहकों को हमेशा प्रीमियन की रसीद अपने पास रखनी चाहिए।
कंपनी आपको रसीद नहीं देती है तो उनसे मांगे।
भविष्य में अगर कंपनी किसी प्रकार की भी गड़बड़ करती है या फिर ठगी करती है तो यह रसीद आपके काफी काम आ सकती हैं।
इन सभी बातों का ध्यान रख आप बच सकते हैं।