Page Loader
अभी खरीदें किआ कार्निवल और जीप कम्पास, ऑफर्स का लाभ उठाकर बचाएं लाखों रुपये

अभी खरीदें किआ कार्निवल और जीप कम्पास, ऑफर्स का लाभ उठाकर बचाएं लाखों रुपये

Nov 12, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स नवंबर महीने में अपनी MPV कार्निवल पर डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स के तहत कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज और एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) मिल रहा है। सिर्फ किआ ही नहीं बल्कि जीप भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कम्पास SUV 2020 पर शानदार ऑफर्स दे रही है। ग्राहकों को इसे मासिक किस्त पर खरीदने का अवसर भी मिल रहा है। आइए ऑफर्स और इनकी कीमत के बारे में विस्तार से जानें।

ऑफर्स

क्या ऑफर मिल रहा?

किआ कार्निवल के प्रीमियम और प्रेस्टीज ट्रिम्स पर 2.5 लाख रुपये तक का बेनिफिट और लिमोसिन वेरिएंट पर 1.92 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। वहीं ग्राहक जीप कम्पास SUV 2020 को 22,823 रुपये की मासिक किस्त पर अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा उनके पास 'हाइब्रिड EMI' स्कीम का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके तहत ग्राहक जितने लाख रुपये का लोन लेते हैं, वे 1,111 रुपये प्रति लाख के अनुसार मासिक किस्त दे सकते हैं।

अन्य ऑफर्स

जीप कम्पास पर मिल रहे अन्य ऑफर्स

जीप कम्पास 2020 पर मिलने वाली 'इजी मासिक किस्त' स्कीम में EMI की रकम को घटाकर हर लाख पर 899 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। यह केवल नौकरी करने वालों के लिए है। इस पर '50 प्रतिशत ऑफ EMI' ऑफर भी उपलब्ध है। इसमें ग्राहक को लगातार तीन महीनों तक EMI रकम पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। महिला ग्राहकों को 8.20 प्रतिशत ब्याज दर और 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग के लिए लोन भी मिल रहा है।

किआ कार्निवल

किआ कार्निवल में दिए गए कई फीचर्स

किआ कार्निवल में बड़ा एयर वेंट, रैप अराउंड टेल लैंप्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का VGT डीजल इंजन है, जो 197bhp की पावर और 440nm का टॉर्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और पार्किंग कैमरा दिया गया है।

जीप कम्पास

जीप कम्पास का इंजन है काफी दमदार

जीप कम्पास में एक बड़ा एयर वेंट, DRLs के साथ एडजस्टेबल हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट और एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। यह BS6 कंप्लांयट 1.4 लीटर के पेट्रोल और 2.0 के लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 162bhp की पावर और 250nm का टॉर्क और डीजल इंजन 175bhp की पावर और 350nm का टार्क देता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें क्रैश सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा दिया गया है।

जानकारी

क्या है कीमत?

किआ कार्निवल के प्रीमियम मॉडल की कीमत 24.95 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 33.95 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। जीप कम्पास 2020 के बेस मॉडल की कीमत 16.49 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 24.99 लाख रुपये है।