इस त्योहारी सीजन अपने घर लाएं TVS अपाचे RR 310, उठाएं कई शानदार ऑफर्स का लाभ
क्या है खबर?
फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए TVS मोटर कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे RR 310 पर ऑफर दे रही है।
ग्राहकों के लिए अभी यह बाइक 7.7 प्रतिशत ब्याज दर और प्री अप्रूव्ड लोन के साथ उपलब्ध है।
इतना ही नहीं इस पर लो कॉस्ट मासिक किस्त का ऑफर भी मिल रहा है। इसके तहत इसे 5,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसकी कीमत और खासियत नीचे पढ़ें।
जानकारी
11 लीटर की दिया गया ईंधन टैंक
TVS अपाचे RR 310 को सपोर्टी फुल फेयर्ड लुक दिया गया है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, अपसॉप्ट एग्जॉस्ट पाइप, विंडस्क्रीन लगाया गया है। जिस कारण यह दिखने में अधिक आकर्षक लगती है।
इसके साथ ही बाइक में एक ब्लूटूथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग सेटअप और एलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
इसका वजन 174 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है।
फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिया गया डुअल ABS
कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।
बता दें कि अपाचे RR 310 में डुअल चैनल एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसमें राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी और चार राइडिंग मोड्स अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन भी मिलते हैं।
इस बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक कांटे और पीछे के छोर पर मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
इंजन
इंजन है काफी दमदार
इंजन की बात करें तो बाइक में इंजन काफी दमदार है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 312.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 33.5bhp की अधिकतम पॉवर और 7,700rpm पर 27.3nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसके साथ ही इसमें छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।
बता दें कि भारत में इस बाइक की कीमत 2.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
TVS जुपिटर स्कूटर
इस स्कूटर पर भी मिल रही छूट
TVS सिर्फ अपनी लोकप्रिय बाइक पर ही नहीं बल्कि अपने जुपिटर स्कूटर के सभी वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, ZX, ZX डिस्क और क्लासिक पर भी कई ऑफर्स दे रही है।
इन्हें अभी खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक के साथ-साथ लो कॉस्ट मासिक किस्त (EMI) की सुविधा भी मिल रही है।
ग्राहक इस स्कूटर को 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। साथ ही उन्हें कैशबैक मिलेगा। पूरा ऑफर यहां से जानें।