देश-दुनिया की बड़ी ऑटो कंपनियां भारत में ला रही हैं ये नये पिकअप ट्रक
क्या है खबर?
पिकअप ट्रक भारत में महज ट्रांसपोर्ट सेक्टर तक सीमित होकर रह गये हैं। भारतीय बाजार में कई पिकअप ट्रक (Pickup Truck) मॉडल मौजूद हैं, लेकिन यहां इनका प्रयोग विदेशों की तरह लोग कार के तौर पर नहीं करते।
पिकअप ट्रक अमेरिकन संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। आपको हॉलीवुड (Hollywood) की अधिकतर फिल्मों में यह आसानी से देखने को मिल जाएंगे।
अब भारत में भी इनका बाजार बढ़ता दिख रहा है और कई कंपनियां लग्जरी पिकअप ट्रक लाने को तैयार हैं।
#1
MG एक्सटेंडर
हाल ही में लॉन्च हुए टोयोटा हीलक्स को टक्कर देने के लिये MG अपने पिकअप ट्रक एक्सटेंडर (Extender) को भारत लाने का मन बना चुकी है।
इसे MG ने अपनी प्रीमियम SUV ग्लोस्टर के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
विदेशी बाजार में एक्सटेंडर 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है, जो 159 bhp की पावर और 375 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। अनुमान है कि MG एक्सटेंडर की कीमत 25 लाख रुपये से शुरू कर सकती है।
#2
फोर्ड रेंजर
फोर्ड ने भारत में गाड़ियों का उत्पादन बंद कर रखा है, कंपनी की योजना है की वह अपनी वैश्विक कारों को आयात कर भारत में बिक्री करेगी।
खबरों के अनुसार फोर्ड मोटर्स रेंजर को भारत में पूरी तरह से निर्मित (CBU) ही आयात करेगी। हालांकि भारतीय बाजार में फोर्ड सबसे पहले CBU के तौर पर एंडेवर का नया मॉडल आयात करेगी।
हाल ही में फोर्ड ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की अपनी योजना से अपने हाथ खींच लिये हैं।
#3
GWM UTE
ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) भारत में अपनी एंट्री करने के लिये खास मौके की तलाश में है। कंपनी ने कई मौकों पर मंशा जताई है कि वह भारत में सिर्फ SUV सेगमेंट पर फोकस करेगी।
खबरें थीं कि GWM भारत में पिकअप ट्रक UTE के साथ एंट्री करेगी, लेकिन कंपनी को इसकी अनुमति नहीं मिली है।
कंपनी का कहना है कि वह भारतीय बाजार में SUV और दूसरे उत्पादों के साथ कदम रखने को तैयार हैं।
#4
महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप
स्कॉर्पियो ने SUV सेगमेंट में महिंद्रा को अलग पहचान दिलाई है, लेकिन इस गाड़ी का भी एक सेगमेंट ऐसा रहा है जिसकी वजह से महिंद्रा को निराशा हाथ लगी।
हम बात कर रहे हैं स्कॉर्पियो के पिकअप मॉडल की। स्कॉर्पियो पिकअप को कंपनी ने सेल्स न होने की वजह से 2018 में भारतीय बाजार से बंद कर दिया था, हालांकि विदेशी बाजार में इसकी बिक्री अभी भी होती है।
कंपनी इसे घरेलू बाजार में एक बार फिर उतार सकती है।
पिकअप ट्रक
भारत में मौजूदा मॉडल
भारत में पिकअप ट्रक के मामले में इसुजु और टोयोटा जैसी बड़ी जापानी कंपनियों के साथ-साथ महिंद्रा और टाटा जैसे घरेलू वाहन निर्माता भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं।
इनके द्वारा वर्तमान में बिक्री किये जा रहे मॉडल हैं- टाटा जेनॉन योद्धा, महिंद्रा बोलेरो कैंपर, इसुजु D-मैक्स, महिंद्रा इम्पीरियो।
हाल ही में टोयोटा ने अपने प्रीमियम पिकअप ट्रक टोयोटा हीलक्स (Hilux) को भी भारत में लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा (Mahindra) अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) जल्द ही लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके कई दमदार टीजर जारी किये हैं। कंपनी ने इसे "बिग डैडी ऑफ ऑल SUVs" की टैग लाइन दी है।