पहली बार खरीदी है कार तो यहां से जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें
ड्राइविंग करना आसान बात नहीं है। इसी तरह कार की देखरेख करना भी आसान काम नहीं है। पहली कार खरीदने वालों को कार की बहुत कम जानकारी होती है और उन्हें लगता है कि वह जानकारी कार को सालों-साल अच्छी कंडीशन में रखने के लिए काफी है। हालांकि कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो ज्यादातर अनुभवी ड्राइवर्स को ही पता होती हैं। अगर आप नए ड्राइवर हैं तो परेशान न हों। नीचे से कुछ महत्वपूर्ण बातें जानें।
कोक से बैटरी की दिक्कत को करें दूर
कार की बैटरी खराब होने पर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार उसमें कोई खराबी आ जाती है और मैकेनिक उसे बदलने की सलाह देते हैं। हालांकि, पहले लोगों को खुद बैटरी को देखना चाहिए और ध्यान देना चाहिए कि उसके तारों पर जंग तो नहीं लगी है। कई बार इस कारण भी वह काम नहीं करती है। ऐसा होने पर तारों पर कोक डालें। इससे वह ठीक हो सकती है और उसे बदलवाना नहीं पड़ेगा।
ब्रेक पर जंग की जांच करना है जरूरी
कार के मुख्य पार्ट्स में से एक ब्रेक में खराबी आने पर जरूरी नहीं है कि उसे बदला जाए। कुछ लोगों को लगता है कि ब्रेक में थोड़ी भी दिक्कत आने पर उन्हें बदलन लेना चाहिए। जबकि, ऐसा नहीं है। अगर कभी भी ब्रेक दबाने से वह अजीब सी आवाज कर रहा है तो इसका कारण उसमें जंग लगना भी हो सकता है। इसलिए पहले इसकी जांच करें। उसके बाद ही उन्हें बदलवाएं।
मैकेनिक ठीक पार्ट को बता सकते हैं गलत
कार की सर्विस कराने के लिए कई बार लोग पैसे बचाने के चक्कर में उसे लोकल सर्विस सेंटर ले जाने की गलती कर देते हैं। इससे पैसा बचता नहीं बल्कि ज्यादा खर्च होता है। कई मैकेनिक पैसे ऐंठने के लिए कार के कई पार्ट्स को खराब बता देते हैं। अगर पार्ट खराब होगा तो एक अच्छा मैनेकिन इस बारे में बताएगा कि उसमें क्या कमी है और वह पार्ट भी दिखाएगा। इसलिए पहले संतुष्ट हो जाएं फिर ही पार्ट्स बदलवाएं।
लोगों की सलाह मानने से पहले खुद करें जांच
अगर आपने नई कार खरीदी है तो अन्य लोग आपको उसे अच्छी कंडीशन में रखने के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल बदलने जैसी कई सलाह देंगे। यह सलाह मानना अच्छा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप समय से पहले ही इंजन ऑयल आदि को बदलवा लें। पहले खुद जांच करें। साथ ही डैशबोर्ड पर आने वाली इंजन वॉर्निंग लाइट से डरे नहीं। जरूरी नहीं कि वह इंजन के खराब होने पर ही। उसमें अन्य कमी भी आ सकती है।