Page Loader
MG मोटर ने भारत में लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली ग्लॉस्टर SUV, जानिये कीमत

MG मोटर ने भारत में लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली ग्लॉस्टर SUV, जानिये कीमत

Oct 08, 2020
02:48 pm

क्या है खबर?

ऑटोमोबाइल कंपनी MG मोटर ने अपनी नई SUV ग्लॉस्टर के सभी मॉडल्स को देश में लॉन्च कर दिया है। MG ग्लॉस्टर के बेस मॉडल की कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 35.38 लाख रुपये तय की गई है। इस शानदार फीचर्स वाली कार में छह लोगों को बैठने की जगह दी गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

सन रूफ और मून रूफ जैसे फीचर्स हैं उपलब्ध

इस SUV में सन रूफ और मून रूफ जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। इसके ग्लॉस्टर मॉडल में 2950mm का व्हीलबेस दिया गया है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इस नई कार में रेन सेंसिंग वाइपर और रियर विंडो डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है।

केबिन

केबिन में लगी हैं एडजस्टेबल सीटेें

ग्लॉस्टर में सभी एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड लेदर सीटें लगाई गई हैं। इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। इतना ही नहीं MG मोटर की नई कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

फीचर्स

कार में लगाई गईं कई तरह की लाइटिंग

इस नई कार में LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसी लाइटिंग लगाई गई हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और बैक एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी मौजूद हैं। इस कार में 1996cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला दो लीटर का इंजन लगा हुआ है, जो 4000rpm पर 215.01bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है। साथ ही इसमें आठ स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

एयरबैग्स

सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स

इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ग्लॉस्टर कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।