इस महीने रेनो की इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, ब्याज दर भी हुई कम
ज्यादातर लोग अपनी कार खरीदने का सपना देखता है। हालांकि कम बजट के कारण वे अपनी पसंदीदा कार नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन अब उनके पास कम पैसों में भी अपनी पसंद की कार लेने का मौका है। रेनो कुछ चुनिंदा कारों पर इस महीने छूट दे रही है। 31 अक्टूबर तक रेनो की इन कारों को बुक कराने पर डिस्काउंट तो मिलेगा ही। साथ ही कंपनी ने ब्याज दर को भी कम कर 3.99 प्रतिशत कर दिया है।
रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो डस्टर के RXS वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और दूसरे वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और कॉर्पोरेट कंपनियों को 30,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके RXE वेरिएंट पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट है। वहीं रेनो डस्टर टर्बो पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
इस महीने कंपनी रेनो ट्राइबर खरीदने पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है, लेकिन इसके RxE वेरिएंट पर सिर्फ 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर 9,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72bhp की अधिकतम पॉवर और 96nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
रेनो क्विड (Renault KWID)
रेनो क्विड के भी कुछ वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके STD और RXE वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की अधिकतम पॉवर और 91nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इन कंपनियों की कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
बता दें कि सिर्फ रेनो की ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की कारों पर भी इस महीने छूट दी जा रही है। मारुति सुजुकी ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर भारी छूट दे रही है। इसके साथ ही हुंडई की सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 NIOS पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं टाटा की भी कई कारों पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।