नई किआ सेल्टोस के बारे में सामने आ चुकी है ये जानकारी, जल्द देगी दस्तक
किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस SUV के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। उम्मीद है कि कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ अपनी इस कार को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च करेगी। वहीं, इस कार में छह एयरबैग और एक 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई किआ सेल्टोस को "ऑपोसिट्स यूनाइटेड" डिजाइन के तहत बनाया गया है और इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए LED के साथ डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRL) और अपडेटेड फॉग लैंप यूनिट दिए गए हैं। कार के किनारों पर बॉडी-कलर्ड ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, और क्लैड आर्च के साथ डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ L-आकार की LED टेललाइट्स उपलब्ध होंगी जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
ग्राहकों को नई किआ सेल्टोस में तीन इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पहला इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 113.4hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरा इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
कार में मिलेगा ADAS तकनीक
नई किआ सेल्टोस के केबिन की बात करें तो इसमें बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर दिए जाने की उम्मीद है। केबिन में नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला हेड-अप डिस्प्ले, ADAS और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में छह एयरबैग और एक 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारत में नई किआ सेल्टोस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अन्य निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द कदम रखने वाली है। किआ इसके लिया भारत में EV6 क्रॉसओवर लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जून के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। यह कार आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि कुल ड्राइविंग रेंज 373 किलोमीटर है।