नाइट वेरिएंट में दस्तक देगी नई हुंडई क्रेटा, जून में होगी लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी जून के आसपास इसे नाइट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे ऑल ब्लैक रंग में लाया जाएगा। कार के फीचर्स मौजूदा वेरिएंट के समान होंगे। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किये जा सकते हैं। भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए जल्द ही अपनी वेन्यू को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
कैसा है कार का लुक?
अपकमिंग हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है और इसका 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140hp की पावर और 242Nm टॉर्क का उत्पादन करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
फेसलिफ़्टेड हुंडई क्रेटा में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है। कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है। सुरक्षा के लिए वाहन में कई एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा के साथ ADAS दिया जा सकता है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
नई हुंडई क्रेटा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी कीमत 10.16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। लॉन्च होने के बाद यह कार किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगुन और MG एस्टर को कड़ी टक्कर दे सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई टक्सन कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह चौथी जनरेशन की टक्सन SUV होगी, जिसे हुंडई के भारत लाइन-अप में अल्काजार से ऊपर रखा जाएगा। कार को सितंबर, 2020 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था।