नवंबर में MG मोटर्स की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की गिरावट, केवल 2,481 यूनिट्स बिकीं
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने अपनी नवंबर की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी को सेमीकंडक्टर की हुई कमी के कारण खुदरा बिक्री में 40 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,163 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की थी, वहीं इस साल नवंबर में केवल 2,481 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इस तरह पैसेंजर व्हीकल की मांग बढ़ने के बावजूद कंपनी की सेल में जबरदस्त गिरावट देखी गई है।
जानकारी
मासिक आधार पर भी आई है गिरावट
नवंबर महीने में सालाना बिक्री में गिरावट के अलावा MG को मासिक आधार पर भी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में भारत में कुल 2,863 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे इसे अक्टूबर की तुलना में 13 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी से पूरा ऑटो उद्योग इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसने उत्पादन स्तर को गंभीर रूप से बाधित कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि वह इसके लिए लगातार काम कर रही है ताकि ग्राहकों की बहुप्रतीक्षित गाड़ी की डिलीवरी समय पर पूरी हो सके।
फिलहाल कंपनी हाल में लॉन्च हुई MG एस्टर की डिलीवरी करने में लगी हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
क्यों कम पड़ रहे सेमीकंडक्टर?
पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है।
इस महामारी की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन की स्तिथि भी रही और लगभग सभी छोटे-बड़े कारोबार बंद थे।
सेमीकंडक्टर निर्माण करने वाली कंपनियां भी इस महामारी से प्रभावित हुई और उनके उत्पादन में असर पड़ा, जिस वजह से आज दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी आई है।
सिर्फ कोविड-19 ही नहीं, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से भी सेमीकंडक्टर की कमी हुई है।
लक्ष्य
दिसंबर तक 5,000 कारों की डिलीवरी का है लक्ष्य
MG मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण MG एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में देरी हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा, "हम इस कैलेंडर वर्ष में अपनी पहली 5,000 एस्टर कारों की डिलीवरी करने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन अगर अगले साल कोई स्पिलओवर है तो मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पहले बैच के सभी ग्राहकों को एस्टर लॉन्चिंग कीमत पर ही मिलेगी।"
इंजन
एस्टर में मिलते हैं दो इंजन विकल्प
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है।
पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानकारी
ये है एस्टर की कीमत
एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है। नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ा मुकाबला देगी।