
दिसंबर में कार खरीदने का अच्छा अवसर, निसान और रेनो समेत ये कंपनियां दे रहीं छूट
क्या है खबर?
साल के अंत में बिक्री में इजाफा करने और ग्राहकों को लुभाने के मकसद से ऑटोमोबाइल कंपनियां धांसू ऑफर्स दे रही हैं।
रेनो अपनी लोकप्रिय कारों ट्राइबर, डस्टर और क्विड पर केवल कैश डिस्काउंट ही नहीं बल्कि अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है, लेकिन ध्यान देनी वाली बात यह है कि ये ऑफर्स इन कारों के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं हैं।
वहीं, निसान अपनी किक्स पर ऑफर्स दे रही है।
ये ऑफर्स सिर्फ दिसंबर अंत का मान्य हैं।
#1
रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो क्विड के RXL वैरिएंट पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 39,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
क्विड में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कार को 67bhp की पावर और 91nm का टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
इसमें आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ट्विन एयरबैग्स दिए गए हैं।
इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
#2
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
कंपनी की ट्राइबर पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इसमें BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72bhp की पावर और 96nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
सात सीट वाले इसके केबिन में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और चार एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये है।
#3
रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो डस्टर के RX CTV वेरिएंट पर कंपनी दिसंबर में 80,000 रुपये का लाभ उठाने का मौका दे रही है। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है।
यह दो BS6 कंप्लायंट इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 105bhp की पावर और 142nm का टॉर्क और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 154bhp की पावर और 254nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
इसकी शुरुआती कीमत 8.59 लाख रुपये है।
#4
निसान किक्स (Nissan KICKS)
रेनो के अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी निसान भी दिसंबर में अपनी लोकप्रिय कार किक्स पर 65,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक अन्य डिस्काउंट शामिल है।
यह दो BS6 कंप्लायंट ऑप्शन्स में मिलती है। इसका 1.3 लीटर का टर्बो इंजन 154bhp की पावर और 254nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का इंजन 105bhp की पावर और 142nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरु है।
अन्य कंपनियां
ये कंपनियां भी दे रही छूट
निसान और रेनो के अलावा अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई और टाटा भी अपनी लोकप्रिय कारों पर छूट दे रही हैं।
बता दें कि होंडा की सिटी, जैज, WR-V और सिविक पर डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, मारुति सुजुकी भी अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इस कारण इस महीने कार खरीदकर ग्राहक अपने पैसे बचा सकते हैं।