इस महीने मारुति सुजुकी की कार खरीदकर बचाएं अपने पैसे, मिल रहे कई ऑफर्स

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर ऑफर्स लेकर आई है। दिसंबर में इसकी कई लोकप्रिय कारों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है ताकि ग्राहक इस साल नई कार खरीदने के अपने सपने को आसानी से पूरा कर पाएं। कंपनी ऑफर्स के तहत कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस महीने कार खरीदने की इच्छा रखने वाले इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
दिसंबर में एस-प्रेसो पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इस मिनी SUV में 14 इंच के पहिये लगे हैं। केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल एयरबैग्स और पांच सीटें दी गई हैं। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 67bhp की पावर और 90nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की तरह सेलेरियो पर भी कुल 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और पांच सीटर केबिन में ड्यूल एयरबैग्स और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 998cc का पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर और 90nm का टार्क देता है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।
दिसंबर में मारुति सुजुकी की सियाज कार खरीदकर ग्राहकों अपने 51,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें LED हेडलाइट्स और एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह के साथ-साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल एयरबैग्स दिए दए हैं। इसके साथ ही इसमें BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103bhp की पावर और 138nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये है।
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को दिसंबर में खरीदने पर ग्रहाकों को 51,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कार में एलॉय व्हील्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल, पार्किंग सेंसर और डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103bhp की पावर और 138nm का टॉर्क देता है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है।