मर्सिडीज-बेंज EQS SUV के एक और प्रोटोटाइप की हुई टेस्टिंग, 2023 तक लॉन्चिंग की उम्मीद
हाल में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपने बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहनों के EQ परिवार के एक और नए सदस्य की जर्मनी में परीक्षण करते हुए नजर आई। माना जा रहा कि यह उन 10 इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है, जिसे कंपनी अगले साल तक लाने की योजना बना रही है। यह हाल ही में लॉन्च हुई EQS सेडान की एक हाई-राइडिंग मॉडल होगी। ये सभी मर्सिडीज EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। 2023 तक यह भारत आ सकती है।
लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छत
टेस्टिंग के दौरान मर्सिडीज-बेंज EQS SUV का प्रोटोटाइप मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ है। कहा जा रहा है कि SUV का सिल्हूट मौजूदा EQC के जैसा है जिसमें एक लंबी बॉडी के साथ एक हल्की ढलान वाली छत होगी। EQS SUV का बाहरी लुक मध्यम आकार की कार के मॉडल को टक्कर दे रहा है। इससे संभावना जताई है कि यह अपने सेडान मॉडल की तरह प्रीमियम फीचर के साथ बाजार में आएगी।
इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं
अभी तक EQS SUV के इंटीरियर के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन इसके ज्यादातर स्टाइल और सुविधाएं EQS सेडान की तरह होने की उम्मीद है। इसमें बड़ा ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले है जो पूरे डैशबोर्ड को कवर करता है। जिसमे एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इसके साथ ही इसकी पतली हेडलाइट्स इसके ग्रिल तक जाती है। केबिन लेआउट, तीन-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी इसमे शामिल किया जा सकता है।
646 किलोमीटर से ज्यादा रेंज की उम्मीद
EQS SUV मॉडल S-क्लास परिवार की हिस्सा होगी। यह एक परिचित स्केटबोर्ड डिज़ाइन है और कुछ मॉडलों में संभावित रूप से 646 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज को सपोर्ट करता है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि EQS SUV में भी इसी तरह की रेज देने में समर्थित होगी।। सेडान की तरह ही मॉडल में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर या डुअल ई-मोटर हो सकती है।