SUV सेगमेंट में पैर जमाने को तैयार मारुति सुजुकी, जल्द लाएगी नए मॉडल्स
भारत में इस समय SUV गाड़ियों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी मारुति सुजुकी ने कमर कस ली है और नए SUV मॉडलों पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर, 2021 में सेडान और हैचबच कारों की तुलना में SUVs की बिक्री ज्यादा रही थी और कुल बिक्री में SUV की हिस्सेदारी लगभग 51.58 प्रतिशत थी।
मार्केट में है मारुति की दो SUVs
मौजूदा समय में मारुति की दो SUVs- विटारा ब्रेजा और S-क्रॉस भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की घरेलू बिक्री में कंपनी ने 50 प्रतिशत बाजार पर कब्जा जमाए रखा है। कंपनी की हैचबैक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है और इस सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 66 प्रतिशत है। इसलिए कंपनी बाकी सेगमेंट की तरह ही SUV सेगमेंट का विस्तार भी कर रही है।
कोरोना के कारण लॉन्चिंग में हुई देरी
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO केनिची आयुकावा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण नए उत्पादों को लॉन्च करने में कुछ देरी हुई है लेकिन कंपनी अब नए मॉडल लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान मुख्य रूप से पर्यावरण के अनुकूल पेट्रोल और CNG पावरट्रेन वाली गाड़ियों को पेश करने पर रहेगा और 2025 से पहले कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश कर सकती है।
सेमीकंडक्टर की कमी भी बनी वजह
आयुकावा ने बताया कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी की वजह से नई लॉन्चिंग में देरी तो हुई ही साथ ही कंपनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सितंबर महीने में कंपनी को बिक्री में 60 प्रतिशत नुकसान का सामना करना पड़ा था, वहीं अक्टूबर में स्थिति सुधरती नजर आई थी, पर चिप की लगातार हो रही कमी से नवंबर में फिर से मारुति को लगभग 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ। कंपनी को उम्मीद है कि स्थिति जल्द सुधरेगी।
चार बार बढ़ाए जा चुके हैं दाम
आयुकावा ने बताया कि कीमती धातुओं और स्टील की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी को अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़े हैं। गौरतलब है कि इस साल कंपनी ने चार बार अपने प्रोडक्ट की कीमतों को बढ़ाया है। इस साल जनवरी, अप्रैल, जुलाई और फिर सितंबर में मारुति सुजुकी ने अपने मॉडलों की कीमतों में इजाफा किया था। सितंबर में कंपनी ने मॉडल के आधार पर 7,500 से 22,500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी।
CNG में चार नए मॉडल्स भी जोड़ेगी मारुति
मौजूदा समय में मारुति के कुल 14 मॉडलों में से आठ CNG विकल्प बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही इसमें चार और मॉडल जोड़ने की तैयारी है। हालांकि, कंपनी ने नए CNG मॉडल पेश करने के समयसीमा साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति जल्द ही अपने बलेनो, न्यू जेन सेलेरियो, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और विटारा ब्रेजा के CNG मॉडल को भी भारतीय मार्केट में ला सकती है।