महंगी हुई मारुती सुजुकी की कारें, 22,500 रुपये तक बढ़े दाम
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत में मौजूद, ऑल्टो 800, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, बलेनो, एस-क्रॉस और सियाज मॉडल सहित अपने कई वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों पर 1.9% वृद्धि की घोषणा की है। नई कीमतें 6 सितंबर से लागू हो गई हैं। कंपनी ने मॉडल के आधार पर 7,500 से 22,500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। आइये जानते हैं पूरी खबर।
इस साल चौथी बार बढ़े हैं कंपनी के वाहनों के दाम
आपको बता दें कि यह इस साल कंपनी की चौथी कीमत-वृद्धि है। इस साल जनवरी में मारुति सुजुकी ने कुछ मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की वृद्धि की थी। इसके बाद अप्रैल में कंपनी द्वारा वाहनों की कीमतों में एक और बढ़ोतरी हुई। फिर जुलाई में स्विफ्ट हैचबैक और CNG कारों की पूरी लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई। अब कंपनी ने अपनी पूरी लाइन-अप कीमतों पर 1.9% की वृद्धि की है।
किन वाहनों के दामों में हुई है बढ़ोतरी?
सुजुकी मोटर्स ने ऑल्टो 800 की कीमतों को 16,000 रुपये, S-प्रेसो की कीमतों को 7,500 रुपये, वैगनआर की कीमतों को 12,500 रुपये तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने विटारा ब्रेजा और डिजायर की कीमतों को 10,000 रुपये बढ़ा दिया है। वहीं, कंपनी स्विफ्ट की कीमतों को 13,000 रुपये, बलेनो की कीमतों को 15,200 रुपये और इग्निस की कीमतों को पहले की तुलना में 14,680 रुपये तक बढ़ा दिया है। सियाज और एस-क्रॉस भी 22,500 रुपये महंगी हो गई हैं।
क्या है वजह?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी के कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कीमती धातुओं और स्टील जैसे कच्चे माल की बढ़ती कीमतें हैं। इस बीच, ऑटोकार इंडिया से बात करते हुए, ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA ) के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा कि चिप की कमी, कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि, और बढ़ते शिपिंग चार्ज ऑटो इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है और इस वजह से वाहनों के दामों में लगातार वृद्धि आती रहेंगी।
भारत में आने वाली हैं सुजुकी की ये गाड़ियां
दो मारुति सुजुकी कारें भारतीय बाजार में जल्द पेश हो सकती हैं और आने वाले महीनों में इनकी लॉन्च होने की संभावना है। इनमें नई जनरेशन सेलेरियो हैचबैक और बलेनो SUV का अपडेटेड वर्जन शामिल है।