टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई मारुति सुजुकी ब्रेजा, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
आने वाली नई पीढ़ी की सेलेरियो कार को लॉन्च करने के बाद, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए अपनी एक नई SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी की एक नई कार को हाल ही में दिल्ली NCR में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। डिजाइन के अनुसार यह विटारा ब्रेजा सब-कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट प्रतीत होता है।
आइये जानते हैं स्पॉट हुई कार के बारे में क्या पता चला है।
डिजाइन
कैसा है नई ब्रेजा का डिजाइन?
उम्मीद है कि 2022 मारुति विटारा ब्रेजा हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लेटफॉर्म इस कॉम्पैक्ट SUV को ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाएगा।
मारुति विटारा ब्रेजा के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
इसमें अन्य मॉडल जैसा बोनट, एक क्रोम ग्रिल, एक एयर वेंट, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और LED टेललैंप उपलब्ध होगा।
कार के किनारों पर ORVM और 16-इंच के पहिये भी होंगे।
वाहन के डायमेंशन की कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इंजन
मिल सकते हैं दो इंजनों के विकल्प
ब्रेजा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा, जिसे सबसे पहले नई XL6 MPV में लगाया जायेगा जो जनवरी 2022 में लॉन्च होने वाली है, उसके बाद यह इंजन नई विटारा ब्रेजा, सियाज और अर्टिगा में लगाया जाएगा।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
कंपनी ब्रेजा के नए डीजल इंजन के अलावा ज्यादा क्षमता वाले पेट्रोल इंजन को भी लॉन्च कर सकती है
फीचर्स
कार में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम भी शामिल किए जा सकते है।
इसके अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के शामिल किये जाने की संभावना है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारत में नई ब्रेजा 2022 की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से की तुलना में थोड़ा प्रीमियम होगा जिसकी शुरूआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।