मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG के मुकाबले में आएगी टाटा नेक्सन CNG, जानिये तुलना
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मारुति ब्रेजा CNG लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi ड्यूल टोन में उतारा है। इसमें अपडेटेड 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा की अपकमिंग नेक्सन CNG कार से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन गाड़ियों के बीच तुलना लेकर आए हैं। आइये इस बारे में जानते हैं।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
मौजूदा मारुति ब्रेजा की तरह ही इसके CNG मॉडल में अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड लुक दिया गया है, जिसमें मारुति ने कई शीट-मेटल में भी बदलाव किया है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल किया गया है। टाटा नेक्सन CNG में मस्कुलर बोनट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर दिया गया है।
नेक्सन CNG में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प
नई ब्रेजा CNG कार में 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन को CNG किट के साथ जोड़ा है। यह इंजन 103hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। नेक्सन CNG में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 110Bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। मारुति ब्रेजा केवल मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प में लॉन्च हुई है। वहीं टाटा नेक्सन CNG में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा।
दोनों गाड़ियों में मिलेंगे ये फीचर्स
दोनों गाड़ियों के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। दोनों गाड़ियों में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
कौन सी CNG कार है ज्यादा बेहतर?
भारतीय बाजार में नई ब्रेजा S-CNG के बेस मॉडल LXi मॉडल को 9.14 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप ZXi मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग टाटा नेक्सन CNG की कीमत भी करीब 8 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। नेक्सन CNG थोड़ी सस्ती होगी और क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसलिए हमारा वोट नेक्सन CNG को जाता है।