मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG हुई लॉन्च, कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मारुति ब्रेजा CNG लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi ड्यूल टोन में उतारा है। लुक और फीचर्स के मामले में यह पिछले साल लॉन्च हुई ब्रेजा के जैसी ही है। इसमें अपडेटेड 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेजा S-CNG के साथ ही अब कंपनी की पोर्टफोलियो में 14 CNG गाड़ियां हो गई हैं।
कैसा है मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG का लुक?
मौजूदा मारुति ब्रेजा की तरह ही इसके CNG मॉडल में अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड लुक दिया गया है, जिसमें मारुति ने कई शीट-मेटल में भी बदलाव किया है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल किया गया है। इस SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी हैं।
नई ब्रेजा में मिलेगा 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो नई ब्रेजा CNG कार में 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन को CNG किट के साथ जोड़ा है। यह इंजन 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कंपनी की मानें तो एक किलो CNG में यह गाड़ी 25.51 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
नई ब्रेजा में दिए गए हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG के केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।
क्या है नई ब्रेजा S-CNG की कीमत?
भारतीय बाजार में नई ब्रेजा S-CNG के बेस मॉडल LXi मॉडल को 9.14 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप ZXi मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
एक नई 7-सीटर गाड़ी ला रही मारुति
बता दें कि मारुति सुजुकी एक नई 7-सीटर कार पर काम कर रही है। यह एक हाइब्रिड गाड़ी हो सकती है, जिसे इनोवा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक शोकेस किया जाएगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।