महिंद्रा और हुंडई समेत इन कंपनियों की कारें जनवरी से हो रही महंगी, जानें कारण
नए साल की शुरुआत के साथ जहां एक तरफ ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कई नई कारें लेकर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ कंपनियां अपनी मौजूदा काराें के दाम बढ़ाने वाली हैं। मारुति सुजुकी, किआ, फोर्ड और हुंडई के बाद अब महिंद्रा ने भी अगले साल से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी कई लोकप्रिय कारों स्कॉर्पियो, बोलेरो, महिंद्रा XUV300 और महिंद्रा थार आदि के दाम बढ़ाएगी।
कब से बढ़ेंगे दाम?
महिंद्रा की कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को बता दें कि कपंनी 1 जनवरी, 2021 से अपनी कारों के दाम बढ़ा देगी। 1 जनवरी से महिंद्रा की कार खरीदने पर ग्राहकों को बढ़े हुए दामों का भुगतान करना होगा। महिंद्रा ने भी अन्य कंपनियों की तरह कीमतों में इजाफे के पीछे गाड़ियों की बढ़ी हुई लागत को बताया है। कंपनी का कहना है कि कारों की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है। इसलिए उसे मजबूरन यह फैसला करना पड़ा।
नवंबर में महिंद्रा ने की अच्छी बिक्री
महिंद्रा ने पिछले महीने यानी नवंबर में 18,000 से अधिक कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने सबसे ज्यादा महिंद्रा बोलेरो की 6,000 से अधिक यूनिट बिकी। इसके बाद मिड साइज SUV XUV300 की 4,000 से ज्यादा यूनिट बिकी। वहीं, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की 3,700 से ज्यादा यूनिट्स बेची थी। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई थार की 2,500 से ज्यादा यूनिट बिकीं।
दिसंबर में कंपनी दे रही शानदार ऑफर्स
यदि आप महिंद्रा की कार खरीदना चाहते हैं तो नए साल का इंतजार न करें। इसी महीने पुराने दामों में कार खरीदकर अपने पैसे बचाएं। दिसंबर में महिंद्रा की कार खरीदने से न सिर्फ आपको पुराने दाम में गाड़ी मिलेगी बल्कि आप साल के अंत में कंपनी की लोकप्रिय कारों पर मिल रहे शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा भी उठा पाएंगे। शानदार ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।
ये कंपनियां भी नए साल में बढ़ा रहीं दाम
कुछ दिन पहले फोर्ड इंडिया ने घोषणा की थी कि वह 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही है। मारुति सुजुकी ने भी घोषणा कर बताया था कि 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी। इनके अलावा हुंडई और किओ ने भी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। सभी कंपनियों ने लागत बढ़ने का हवाला दिया है।