Page Loader
अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं ये किफायती कारें

अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं ये किफायती कारें

Dec 05, 2020
07:21 pm

क्या है खबर?

भारत में कोराना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के हटने के बाद से ऑटो सेक्टर ने तेजी पकड़ ली है। महीने दर महीने ऑटोमाबाइल कंपनियों की बिक्री में बढ़ावा हो रहा है। बिक्री को अधिक बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए भारत में अगले साल कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं। 2021 में लग्जरी कारों के साथ-साथ कई बजट रेंज की कारें भी आने वाली हैं। हमने यहां 2021 में आने वाली कुछ किफायती कारें बताई हैं।

#1

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई बजट रेंज कार जिम्नी भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। इसे अगले साल मार्च-अप्रेल तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत छह से नौ लाख रुपये के बीच में हो सकती है। कंपनी इसे तीन डोर और पांच डोर ऑप्शन्स में लाने वाली है। इसकी झलक इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में देखी जा चुकी है। यह कई धांसू फीचर्स से लैस होगी।

#2

मारुति सुजुकी वैगन आर इलेक्ट्रिक वाहन (Maruti Suzuki Wagon R EV)

साल 2021 में मारुति सुजुकी एक और किफायती कार वैगन आर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाने वाली है। इसे अगले साल नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे सात से 10 लाख रुपये तक में लॉन्च कर सकती है। अभी मारुति सुजुकी ने इसके फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है। हालांकि, यह निश्चित है कि अगले साल आने वाली यह कार भारत की सबसे सस्ती फैमिली इलेक्ट्रिक कार होगी।

#3

किआ रियो (Kia Rio)

मारुति सुजुकी के अलावा किआ भी अगले साल अपनी किफायती कार रियो को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह 2021 में दिसंबर में लॉन्च हो सकती है। इसे भारत में छह से 10 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है, जिस कारण यह अधिक आकर्षक लग रही है। इसके साथ ही इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।

#4

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

टाटा भी अपनी किफायती SUV ग्रेविटास के साथ अगले साल बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार, इसे मार्च, 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। कार में शक्तिशाली डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 167bhp की पावर देगा है। अभी इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये होगी। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये सभी कारें अच्छा ऑप्शन्स साबित हो सकती हैं।