महिंद्रा और फॉक्सवैगन की इन कारों पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स, जल्द उठाएं लाभ
नए साल की शुरुआती के साथ-साथ ही कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में होंडा, हुंडई और रेनो आदि समेत फॉक्सवैगन और महिंद्रा भी शामिल है। फॉक्सवैगन और महिंद्रा की कार खरीदने की इच्छा रखने वाले जनवरी में कार खरीदकर अपने पैसे बचा सकते हैं। ये कंपनियां इस महीने अपनी कुछ लोकप्रिय कारों पर डिस्काउंट समेत कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
वेंटो पर मिल रहा है 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट
फॉक्सवैगन अपनी दो लोकप्रिय कारें पोलो और वेंटो पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है। कंपनी अपनी सेडान कार वेंटो के TSI प्लस वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, इसके MT वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा वेंटो पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी है।
पोलो पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
वेंटो के अलावा फॉक्सवैगन इस महीने अपनी लोकप्रिय कार पोलो पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। यह भारतीय बाजार में दो पेट्रोल वेरिएंट्स में मौजूद है।
महिंद्रा की इन SUVs पर मिल रहे कई ऑफर्स
महिंद्रा की SUV XUV300 पर वेरिएंट्स के आधार पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ ही 45,00 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 5,000 रुपये तक की एक्सेसरीज भी मिल रही हैं। वहीं, XUV500 पर 20,000-20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस, 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज का ऑफर है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर भी है छूट
महिंद्रा की लोकप्रिय कार स्कॉर्पियो पर 6,500 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी की इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
महिंद्रा की इन कारों पर भी मिल रहा अच्छा डिस्काउंट
ऊपर बताई गई SUVs के अलावा महिंद्रा की अन्य लोकप्रिय SUV महिंद्रा अल्टुरस G4 पर 2.2 लाख रुपये की छूट है। इसके अलावा इस पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 16,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, महिंद्रा XUV NXT पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। महिंद्रा मराजो पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।
इन कंपनियों की कारों पर भी हैं ऑफर्स
महिंद्रा और फॉक्सवैगन के अलावा टाटा टियागो, हैरियर, नेक्सन और टिगोर पर छूट दे रही है। वहीं, होंडा जैज, सिटी, अमेज और WR-V को खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं। हुंडई अपनी लोकप्रिय कारें सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार कोना पर भी कई ऑफर्स दे रही है। इसके साथ ही रेनो की चुनिंदा कारें जैसे क्विड, डस्टर और ट्राइबर को खरीदने पर भी ऑफर्स मिलेंगे।