इस महीने होंडा की कारों पर मिल रही 2.5 लाख रुपये तक की छूट
होंडा नए साल की शुरुआत के साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई है। जनवरी में कंपनी की कुछ चुनिंदा कारों जैसे होंडा जैज, सिटी, अमेज और WR-V को खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि ये ऑफर्स सिर्फ 31 जनवरी तक ही मान्य हैं। इसके बाद इनमें से कोई भी कार खरीदने पर ऑफर नहीं मिलेगा।
होंडा जैज (Honda Jazz)
कंपनी इस महीने जैज के MY2020 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और MY2020 मॉडल पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं दोनों मॉडल्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस की सुविधा भी है। होंडा की जैज में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 7.49-9.73 लाख रुपये के बीच में है।
होंडी अमेज (Honda Amaze)
होंडा अमेज के 2020 और 2021 दोनों ही मॉडल्स पर 15,000-15,000 रुपये तक की छूट, 10,000-10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 2020 मॉडल पर 12,000 रुपये तक की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की अधिकतम पावर के साथ 200nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 6.22-9.99 लाख रुपये के बीच में है।
होंडा WR-V (Honda WR-V)
जैज और अमेज की तरह होंडा WR-V के 2020 मॉडल पर 25,000 रुपये तक की छूट और 2021 मॉडल पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रही है इन दोनों मॉडल्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल 99bhp की पॉवर और 200nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है।
होंडा सिटी (Honda City)
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा कंपनी पांचवीं जेनरेशन की होंडी सिटी के 2020 मॉडल पर 30,000 रुपये और 2021 पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये के बीच में है। इसमें 1.5 का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर के साथ 145nm का टॉर्क और डीजल इंजन 100bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है।
होंडा सिविक (Honda Civic)
होंडा सिविक के पेट्रोल वेरिएंट पर एक लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसका BS6 मानकों को पूरा करना वाला 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 120bhp की पावर और 300nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 139bhp की पावर और 174nm का टॉर्क देता है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 17.95 लाख रुपये है।