टाटा की कारें खरीदने का शानदर अवसर, मिल रही 65,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
जनवरी में टाटा की कारों को खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों टियागो, हैरियर, नेक्सन और टिगोर पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है।
इन कारों पर छूट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स जैसे कार्पोरेट बोनस और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
इन कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है और इनकी अच्छी बिक्री होती है। कंपनी के अब इस फैसले से इनकी बिक्री में अधिक इजाफा हो सकता है।
#1
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो पर कुल 28,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
कार में स्लोपिंग रूफलाइन, क्रोम एक्सेंट ग्रिल्ड, हैलोजन हेडलाइट्स और एलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाए गए हैं।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84.5hp की अधिकतम पावर और 113Nm का टार्क देता है।
इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये है।
#2
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा टिगोर पर कुल 33,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
इस कॉम्पैक्ट सेडान में क्रोम ग्रिल, एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलैंप लगे हैं। साथ ही इसमें पांच सीटर केबिन, डुअल एयरबैग्स और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है।
इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 84.5hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है।
#3
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा की नेक्सन पर 3,000 की कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस केवल डीजल वेरिएंट के लिए है।
इसके केबिन में 7.0 इंच का टचस्क्रीन पैनल, डुअल एयरबैग्स और सात सीटें दी गई हैं।
इसका BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120bhp का पावर और 170nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 110bhp की पावर और 260nm टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है।
#4
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
कार में कैस्केडिंग ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और इंडिकेटर माउंटेड ORVMs लगाए गए हैं। इसका केबिन सनरूफ, 7.0 इंच के इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग्स से लैस है।
इसमें BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर का डीजल इंजन है, जो 168hp की पावर और 350nm का टार्क जनरेट करता है।
इसकी कीमत 13.84 लाख रुपये शुरू है।
अन्य कारें
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
टाटा ही नहीं बल्कि इस महीने हुंडई, होंडा और रेनो भी अपनी कारों पर छूट दे रही है।
होंडा जैज, सिटी, अमेज और WR-V को खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
हुंडई अपनी लोकप्रिय कारें सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार कोना पर भी कई ऑफर्स दे रही है।
इसके साथ ही रेनो की चुनिंदा कारें जैसे क्विड, डस्टर और ट्राइबर को खरीदने पर भी ऑफर्स मिलेंगे।