इन कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही हुंडई, जल्दी उठाएं लाभ
इस महीने हुंडई की कारें खरीदने का अच्छा अवसर है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारें सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार कोना पर भी कई ऑफर्स दे रही है। जनवरी में ये कारें खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यदि आप हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो बिना देर किए अभी खरीदकर अपने पैसे बचाएं। ऑफर्स और कारों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई सैंट्रो पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस कार में ORVMs, हैलोजन हेडलैंप और 14 इंच के एलॉय व्हील के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग्स और 6.95 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और पांच सीटें दी गई हैं। इसका BS6 कंप्लायंट 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर 99nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai GRAND i10 NIOS)
हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इस हैचबैक में क्रोम स्लैट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप और डायमंड कट के एलॉय व्हील लगे हैं। इसमें 8.0 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन एयरबैग के साथ पांच सीटों वाला केबिन दिया गया है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.2 लीटर का डीजल 74bhp का पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
कंपनी ऑरा पर कुल 45,000 रुपये का बेनिफिट दे रही है, जिसमें टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर मिलने वाला 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इसमें 15 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील, 8.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल और सात सीटें दी गई हैं। इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 99bhp की पावर, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp और 1.2 लीटर का डीजल इंजन 74bhp की पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।
हुंडई कोना (Hyundai Kona)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना पर जनवरी में 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें LED हैडलैम्प, डिजाइनर एलॉय व्हील, केबिन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग्स लगे हैं। इसकी 100kW की मोटर bhp की पावर और 395nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह सिंगल चार्ज में 452km की दूरी तय कर सकती है। इसकी कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू हैl