इस महीने रेनो की कार खरीदकर बचाएं पैसे, डिस्काउंट के साथ मिल रहे कई ऑफर्स
कार निर्माता कंनी रेनो जनवरी में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए डिस्काउटं के साथ-साथ कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल डिस्काउंट आदि शामिल हैं। ये सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए मान्य हैं। 31 जनवरी तक रेनो की कुछ चुनिंदा कारें जैसे क्विड, डस्टर और ट्राइबर को खरीदने पर ये ऑफर्स मिलेंगे। आइये, जानें कंपनी किस कार पर दे रही क्या ऑफर।
रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो अपनी लोकप्रिय कार क्विड पर कुल 50,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। इसमें 15,000-20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस, 10,000-10,000 रुपये तक का लॉयल्टी, रूरल और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67bhp की पावर और 91nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से 5.12 लाख रुपये के बीच में है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
जनवरी में रेनो ट्राइबर के ATM वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये और बाकी पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। वहीं, ATM वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का और बाकी पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज, 10,000-10,000 रुपये तक का लॉयल्टी, रूरल और कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 72bhp की पावर और 96nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 5.12-7.34 लाख रुपये के बीच में है।
रेनो डस्टर (Renault Duster)
इस महीने रेनो की डस्टर खरीदने पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज, 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट और रूरल बोनस मिल रहा है। बता दें कि ये ऑफर्स RXS और RXZ वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध हैं। इसका 1.5 लीटर का इंजन 106bhp की पावर और 142nm का टॉर्क और 1.3 लीटर का इंजन 156bhp की पावर और 254nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 9.39 रुपये से शुरू है।
रेनो डस्टर टर्बो (Renault Duster Turbo)
रेनो डस्टर की तरह डस्टर टर्बो के भी RXS और RXZ वेरिएंट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज, 15,000 तक का लॉयल्टी, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट और रूरल बोनस मिल रहा है। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 156bhp की पावर और 254nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये है।