ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR बाइक को मिला नया लुक, जेम्स बॉन्ड एडिशन में हुई पेश
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजार में उपलब्ध अपनी पावरफुल रेट्रो बाइक स्पीड ट्रिपल 1200 RR को स्पेशल 'बॉन्ड एडिशन' को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास तौर से जेम्स बॉन्ड फिल्मों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बनाया है। इसे कस्टम ब्लैक पेंट रंग में उतारा गया है। बता दें कि यह बाइक 1160cc, इनलाइन-ट्रिपल, इंजन के साथ आती है और इसमें पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
कैसा है इस बाइक का लुक?
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR को ट्यूबलर स्टील क्रैडल-टाइप चेसिस पर बनाया गया है। बाइक में मस्कुलर 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें 007 नंबर के ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें ब्लैक हाउसिंग के साथ एक गोलाकार LED हेडलैंप, बार-एंड मिरर, सिंगल-पीस सीट LED टेललाइट्स और डुअल स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 17 इंच के कास्ट एल्युमिनियम के अलॉय व्हील्स हैं।
पावरफुल 1160cc इंजन के साथ पेश हुई है बाइक
बॉन्ड एडिशन स्पीड ट्रिपल 1200 RR बाइक को यूरो 5 मानकों को पूरा करने वाला 1160cc के इनलाइन-ट्रिपल इंजन के साथ पेश किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और ड्यूल क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 178hp की पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर/घंटा है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 17.7 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 R में ड्यूल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड्स- रेन, रोड, स्पोर्ट्स, ट्रैक और राइडर मिलते हैं। वहीं, सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
जानकरी के अनुसार, बॉन्ड एडिशन स्पीड ट्रिपल 1200 RR बाइक की केवल 60 यूनिट्स की बनाई जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 20.34 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
वर्तमान में बजाज के साथ मिलकर ट्रायम्फ मध्यम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज भी तैयार कर रही है, जिसे भारतीय बाजार के लिए खास तैयार किया जा रहा है। ये मोटरसाइकिलें 200cc से 700cc की इंजन क्षमता के साथ होंगी। इन आगामी मोटरसाइकिलों के पहले मॉडल को आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। साथ ही इन मोटरसकिलों को ट्रायम्फ बोनेविले रेंज के समान रेट्रो-प्रेरित डिजाइन मिलने की उम्मीद है।