रेट्रो लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2023 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 बाइक
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी स्पीड ट्विन 1200 बाइक के 2023 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस आधुनिक क्लासिक बाइक को रेट्रो लुक मिला है। 2023 स्पीड ट्विन को बिल्कुल नए मैट ऑरेंज कलर स्कीम के साथ तीन रंगों के विकल्प में लाया गया है। हालांकि, इसके सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। साथ ही इसमें 1200cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो 2023 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 को ट्यूबलर स्टील क्रैडल-टाइप चेसिस पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक, ब्लैक हाउसिंग के साथ एक गोलाकार LED हेडलैंप, बार-एंड मिरर, सिंगल-पीस सीट LED टेललाइट्स और डुअल स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे हैंडलबार-माउंटेड स्क्रॉल बटन का उपयोग करके नियंत्रित किया जाता है। इसमें 17 इंच के कास्ट एल्युमिनियम के पहिए दिए गए हैं।
पावरफुल 1200cc इंजन के साथ आई है बाइक
ट्रायम्फ की बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1200cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 7250rpm पर अधिकतम 99hp की पावर और 4250rpm पर 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
बाइक को बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें डुअल-चैनल ABS भी है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड रेन, रोड और स्पोर्ट दिया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 43mm फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में 2023 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 के जेट ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 11.09 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, मैट ऑरेंज, रेड हॉपर और मैट स्टॉर्म ग्रे वेरिएंट की कीमत 11.22 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में दो नई बाइक्स 2023 स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 लॉन्च की थी। दोनों ही बाइक्स को मैट सिल्वर, आइस कार्निवल रेड और जेट ब्लैक रंगों के विकल्प में लाया गया है। देखने में भी ये बाइक्स काफी हद तक एक जैसी हैं। इनमें 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। स्पीड ट्विन 900 को 8.35 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 900 को 9.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।