लेक्सस कर रही है इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की तैयारी, शुरू हुई UX 300e की टेस्टिंग
क्या है खबर?
कल ही जापानी लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने अपनी नई पेट्रोल-हाइब्रिड कार NX 350h को लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि कार निर्माता भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है।
लेक्सस के पहले ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल UX 300e क्रॉसओवर की टेस्टिंग देशभर में शुरू की जा चुकी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
चलिए इसके बारे में जानते हैं।
एक्सटिरीयर
बॉडी पर दी गई है शार्प लाइंस
लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार का बाहरी लुक काफी हद तक इसके फ्यूल इंजन मॉडल के समान होगा।
ज्यादातर लेक्सस मॉडलों की तरह इसमें भी पारंपरिक स्पिंडल फ्रंट ग्रिल होगा। साथ ही टेस्टिंग के दौरान देखने पर इसमें फ्रंट फेंडर नजर आते हैं, जो इसके स्पोर्टी क्रॉसओवर लुक को और बढ़ा देते हैं।
इसके अलावा इसके पूरे बॉडी पर शार्प लाइंस देखी जा सकती है। पीछे की तरह शार्प रियर एंड और कनेक्टेड टेल लैंप भी देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार के केबिन में आपको एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम आउए एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए, आठ एयरबैग के अलावा, सेफ्टी सिस्टम प्लस ड्राइवर असिस्ट दिया जा सकता है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, प्री-कोलिशन सिस्टम, अडेप्टिव हाई बीम, लेन ट्रेसिंग और डिपार्चर असिस्ट साथ ही रोड साइन शामिल हैं।
बैटरी रेंज
54.3kWh बैटरी पैक के साथ आएगी नई कार
विदेशों में बेचे जाने वाला UX 300e मॉडल 54.3kWh बैटरी पैक के साथ आता है।
दावा किया गया है कि इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 305km से 315km के बीच है। चार्जिंग की बात करें तो 50kW का रैपिड DC चार्जर बैटरी को 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
यह 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है ।
जानकारी
UX 300e: कीमत और उपलब्धता
लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, पर उम्मीद है कि यह 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) पर लॉन्च होगी। इसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी वोल्वो XC40 होगा, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
लेक्सस EV योजना
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अपनी योजना के मुताबिक 2025 तक लेक्सस 20 नए और बेहतर मॉडल पेश करेगी। जिसमें 10 से अधिक BEV, प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) और HEV शामिल हैं।
वर्तमान में लेक्सस के पास नौ हाइब्रिड कारे हैं, जिनमे LS हाइब्रिड, ES हाइब्रिड, IES हाइब्रिड, LC हाइब्रिड, RC हाइब्रिड, CT हाइब्रिड, UX हाइब्रिड, RX हाइब्रिड और NX हाइब्रिड है।
इसके अलावा टोयोटा और लेक्सस साथ मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं।