कम खर्चे में भी ले सकते हैं किराये की करें, ऐसे बचाएं पैसे
आजकल ज्यादातर लोग ओला और उबर जैसे सुविधाओं का उपयोग कर कहीं भी जाने के लिए कार बुक कर सकते हैं। इसके अलावा भी उनके पास किराये की कार लेने का ऑप्शन होता है। ओला और उबर से कार बुक करना या किराये की कार लेना थोड़ा मंहगा पड़ता है क्योंकि उसमें पेट्रोल और टोल टैक्स के साथ-साथ कार का किराया और ड्राइवर का खर्चा भी होता है। हालांकि, आप थोड़ा ध्यान देंगे तो खर्चे को कम कर सकते हैं।
पहले ही सभी जानकारी प्राप्त कर लें
पहले ही सभी जानकारी प्राप्त कर लें कि आपसे किस-किस चीज का किराया लिया जाएगा। कई बार कुछ लोग ईंधन के अधिक रुपये चार्ज करते हैं। इसके साथ ही एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग करने के लिए अलग से पैसे लेते हैं। इस तरह कई अन्य फीस भी होती हैं, इसलिए पहले सब पता कर लें फिर फाइनल करें। कई बार कुछ लोग पहले पैसे कम बताते हैं, लेकिन बाद में इन्हीं कारणों से ज्यादा का बिल बना देेते हैं।
टोल टैक्स का पहले ही कंफर्म कर लें
कई लोग आपको टोल टैक्स के साथ किराया बताते हैं और कुछ बिना उसके सिर्फ ईंधन और कार का किराया बताते हैं। ऐसे में कंफ्यूजन हो जाता है और अधिक रुपये जा सकते हैं। आपको लगता है कि कार वाले ने बिना टोल टैक्स के ही पैसे बताए हैं और आप टोल आने पर पैसे देने लगते हैं। ड्राइवर अपना फायदा करने के लिए आपसे मना नहीं करता है। इसलिए मालिक से पहले ही इस बारे में पूछे लें।
दिन के अनुसार लगता है किराया
किराये की कार लेते समय सबसे पहले यह फाइनल करें कि कितने दिन के लिए कार चाहिए क्योंकि पैसे दिन के अनुसार बढ़ते हैं। इस कारण हम सलाह देंगे कि उतने दिन के लिए कार बुक करें, जितने दिन का आपको काम है। इससे आपके पैसे बच सकते हैं। साथ ही कुछ लोग सफर के दौरान कार को नुकसान पहुंचने पर आपसे पैसे लेते हैं। ऐसी किसी भी पॉलिसी को स्वीकार न करें और दूसरी कार देखें।
अपनी सुविधा के अनुसार कार चुनें
लग्जरी कारों और साधारण कारों का किराया भी अलग-अलग होता है। इस बात का ध्यान रखते हुए उतने फीचर्स वाली कार किराये पर करें, जितने की जरूरत है। इसके साथ ही बड़ी और छोटी कार का किराये में भी काफी अंतर होता है, इसलिए अगर चार लोग हैं तो छोटी कार लें और अगर ज्यादा लोग हैं तो बड़ी कार लें। इस तरह आप किराये की कार लेते समय अधिक पैसा खर्च होने से बचा सकते हैं।