सर्दियों में ऐसे करें बाइक की देखभाल, परफॉर्मेंस में नहीं आएगी कोई कमी
सर्दियों का मौसम आने वाला है और इस मौसम में बाइक से राइड पर जाने का मजा ही अलग है। सर्दियों में बाइक चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि कोहरे के कारण सड़क पर ठीक से दिखाई नहीं देता है। सर्दियों में बाइक चलाने का ही नहीं बल्कि बाइक का भी ध्यान रखना पड़ता है। अधिक ठंड के कारण उसके कई पार्ट्स ठीक तरह से काम नहीं करते। इसलिए उनका खास ध्यान रखना पड़ता है।
खुले में पार्क नहीं करें
सर्दियों के मौसम में बाइक को कभी भी खुले में जैसे घर के बाहर पार्क न करें। अगर आप बर्फीले इलाके में रहते हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती न करें। कोशिश करें कि अपनी बाइक को किसी बंद जगह या गराज में ही पार्क करें। खुले में पार्क करने से उस पर बर्फ जम सकती है और इस कारण उसके इंजन आदि में पानी भी जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें और अंदर ही पार्क करें।
बैटरी का रखें खास ख्याल
सर्दियों के मौसम में ज्यादा परेशानी बाइक की बैटरी के साथ ही होती है। अगर आपके बाइक की बैटरी तीन साल से ज्यादा पुरानी हो गई है तो उसे बदलवा लें। अगर वह ज्यादा पुरानी नहीं है तो उसकी जांच कराते रहें और ध्यान दें कि बैटरी के टर्मिनल पर सफेद या पीले रंग का कोई पाउडर आदि न जमा हो। ऐसा होने पर उसे पानी और ब्रश से अच्छी तरह से साफ कर लें।
इंजन ऑयल की जांच करते रहें
इंजन का ध्यान रखने के लिए आपको इंजन ऑयल की जांच करते रहना चाहिए। बता दें कि इस मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इससे इंजन पर अधिक प्रेशर पड़ता है। इंजन पर प्रेशर पड़ने से बैटरी पर भी असर पड़ता है क्योंकि बैटरी को इंजन चालू करने के लिए अधिक प्रेशर देना पड़ता है। इस कारण सर्दियों के मौसम में इंजन ऑयल की जांच करा लें और जरूरत पड़ने पर बदलवा लें।
अच्छी क्वालिटी का कूलेंट इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपकी बाइक अच्छा परफॉर्म करे तो आपको अच्छी क्वालिटी वाला कूलेंट इस्तेमाल करना चाहिए। हमेशा ऐसे कूलेंट का उपयोग करें, जो तापमान को झेल पाए। आप सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मैकेनिक से इस बारे में पता कर सकते हैं कि सर्दियों में आपकी बाइक के लिए कौन सा कूलेंट अच्छा रहेगा। इस प्रकार अपनी बाइक का ध्यान रख आप आसान ने सर्दियों में भी उसकी परफॉर्मेंस को अच्छा रख पाएंगे।