
किआ सेल्टोस की हुई बंपर सेल, कुल बिक्री की लगभग आधी सिर्फ भारत में बिकी
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता किआ के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक सेल्टोस भारत में धूम मचा रही है।
सितंबर में दुनियाभर में इसकी कुल 24,131 यूनिट्स की बिक्री हुई।
वहीं, भारत में किआ ने कुल 14,441 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें से सेल्टोस की 9,583 यूनिट्स बिक्री रही। इसका मतलब दुनियाभर में जितनी सेल्टोस बिकीं, उनमें से लगभग 40% अकेले भारत में बिकीं।
बता दें किआ ने 2019 में सेल्टोस के साथ ही भारत में डेब्यू किया था।
जानकारी
इन गाड़ियों को टक्कर देती है सेल्टोस
मिड साइज SUVs की डिमांड हमेशा से ही भारत में अच्छी रही है। इसलिए इस सेगमेंट में किआ सेल्टोस के प्रतिद्वंदीयों की लिस्ट बहुत लंबी हैं।
भारत में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, MG हेक्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700 जैसी SUVs से हैं।
इतनी कड़ी टक्कर होने की वजह से किआ ने खरीदारों के बीच रुचि बनाए रखने के लिए अपपडेटेड सेल्टोस एक्स-लाइन को भी लॉन्च किया है।
एक्सटिरीयर
शानदार है नई सेल्टोस का लुक
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है जो इसे एक शानदार लुक देते हैं।
एक्स-लाइन एक नए डार्क थीम वाले मैटर ग्रेनाइट पेंट जॉब में आती है और बाकी स्टाइलिंग बिट्स को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया गया है।
नई एक्स-लाइन में क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, क्लैडिंग और स्पॉइलर पर ब्लैक-आउट फिनिश को रखा गया है। साथ ही इसके बोनट, बूट लिड और बंपर को नारंगी रंग से हाइलाइट किया गया है।
इंटीरियर
5-सीटर ब्लैक थीम केबिन
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में ब्लैक-आउट वाला 5-सीटर केबिन है, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-कवर के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद है।
SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा।
वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम हैं।
इंजन
सेल्टोस में मिलते हैं दो इंजन विकल्प
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है।
वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 113.4hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ लॉन्च हुआ है।
जानकारी
ये है सेल्टोस की कीमत
सेल्टोस एक्स-लाइन को भारत में 17.79 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन DCT पेट्रोल मॉडल की कीमत 20.46 लाख रुपये हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।