
कावासाकी निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर कावासाकी ने भारत में अपनी निंजा 300 बाइक की कीमत बढ़ा दी है। लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत को 3,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने अभी अपनी अन्य बाइक्स की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इनकी कीमतों में भी मामूली वृद्धि देखी जा सकती है।
इस मोटरसाइकिल में एक हेड-टर्निंग लुक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
डिजाइन
कैसा है इस बाइक का लुक?
निंजा 300 अपने से बड़ी क्षमता वाली निंजा 600, निंजा 1000SX और निंजा ZX-10R मॉडल से डिजाइन स्टाइल को साझा करती है।
कुछ प्रमुख विशेषताओं में इस बाइक में डुअल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, सामने की तरफ फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं।
इसके अलावा हल्के बॉडी ग्राफिक्स और कुछ नए फीचर्स के साथ इसे हाल ही में अपडेट किया गया है।
इंजन
296cc इंजन के साथ आती है बाइक
पावरट्रेन की बात की जाए तो अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 में पहले की तरह ही 296cc इंजन दिया गया है।
यह इंजन लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन, DOHC वाले 8-वाल्व मोटर के साथ आता है जो 11,000rpm पर 39PS की अधिकतम पावर और 10,000rpm पर 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
वहीं, सवारी को आरामदायक राइड देने के साथ-साथ इसकी माइलेज लगभग 25 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है कावासाकी निंजा 300
राइडर सुरक्षा की बात करें तो 2022 निंजा 300 इस सेगमेंट की कुछ ऐसी बाइक्स में से एक है, जो पैरेलल ट्विन मोटर ऑफर करती है, जिससे सबसे तेज स्पीड पर भी यह बाइक संतुलन और हैंडलिंग बहुत अच्छे से करने में सक्षम है।
सुरक्षा के तौर पर इसमें आगे की तरफ 290mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस बाइक की नई कीमत?
भारत में मूल्य वृद्धि के बाद 2022 कावासाकी निंजा 300 की कीमत 3.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में यह KTM RC 390 और TVS अपाचे RR310 को टक्कर देती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में लगभग सभी वाहन निर्माता बढ़ती लागत के कारण अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ा रहे हैं। कावासाकी भी इनमें से एक है।
हाल ही में कंपनी ने बच्चों के लिये एक इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रोड की वैश्विक पेशकश की थी।
यह इलेक्ट्रिक बाइक खासतौर पर 3 से 8 साल के बच्चों के लिये बनाई गई है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसे सिंगल एल्युमीनियम चेसिस पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत लगभग 85,000 रुपये है।