KTM ने पेश की न्यू जनरेशन RC 390 सुपरस्पोर्ट बाइक, सामने आए कई नए फीचर्स
हाई परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी बहुप्रतीक्षित न्यू जनरेशन RC 390 सुपरस्पोर्ट बाइक को भारत में पेश कर दिया है। RC 390 में लुक और डिजाइन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी कई अपडेट्स किए गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो सकती है। KTM RC 390 कंपनी के भारतीय लाइनअप में प्रमुख मॉडल है, जिसे आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक बनाया गया है।
अपडेटेड LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है बाइक को
2021 KTM RC 390 को एक बोल्ट वाले सबफ्रेम के साथ एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, उठा हुआ विंडस्क्रीन और स्प्लिट-स्टाइल की सीटें दी गई हैं। लाइटिंग फीचर की बात करें तो अपडेट के रूप में बाइक के डुअल-बीम हेडलैंपस को बड़े RC8 वाले सिंगल-बीम LED हेडलैंप से बदल दिया गया है। साथ ही फेयरिंग इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स बाइक को और आकर्षक बनाते हैं।
एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर है खास
बाइक निर्माता का दावा है कि KTM RC 390 में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ एल्युमीनियम से बने लाइट्स और एडजस्टेबल हैंडलबार की पेशकश की जाएगी। बाइक एक ब्लूटूथ सपोर्ट वाले TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल वाले व्हील्स के साथ भी आएगी। स्क्रीन में KTM का 'माई राइड' सिस्टम होगा, जो राइडर्स को म्यूजिक प्लेबैक और फोन कॉल्स को नियंत्रित करने की अनुमति देगा और इसके राइडिंग एर्गोनॉमिक्स में सुधार किया गया है।
बाइक में है 373.3cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
नई KTM RC 390 बाइक को अपने मौजूदा मॉडल की तरह ही BS6 मानक वाला 373.3cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। इंजन अधिकतम 43hp की पावर जनरेट करेगा और रिडिजाइन किए गए एयरबॉक्स की वजह से इंजन 2Nm की बढ़त के साथ 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसके एग्जॉस्ट सिस्टम को भी बदला गया है और अब इसमें एक स्टेनलेस-स्टील हेडर पाइप और एल्यूमीनियम एंड-कैन है।
राइडिंग सुरक्षा के लिए होगा ट्रैक्शन कंट्रोल पैक
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई KTM RC 390 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं और सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल पैक होगा। बाइक की सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इसके आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक इकाई प्रदान की जाएगी। इससे राइडर इस बाइक की राइडिंग का पूरा मजा ले सकेंगे।
क्या होगी KTM RC 390 की कीमत?
उम्मीद है कि नई RC 390 मौजूदा बाइक पर लगभग 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के प्रीमियम पर आएगी, जिससे इसकी कीमत लगभग 2.90 लाख रुपये हो जाएगी। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई TVS अपाचे RR 310 और बजाज डोमिनार 400 से होगा।