बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक लाई यह मशहूर कंपनी, जानिये क्या है इसमें खास
देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स बनाने वाली कई कंपनियां मौजूद हैं, जो सिर्फ बड़ों के लिये ही वाहन बनाते हैं। एक कंपनी है जिसने बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे बच्चों का भी ध्यान रखा है और बच्चों के लिये एक ऐसी ई-बाइक लेकर आई है जिसके लिये लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने बच्चों के लिये एक इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रोड की वैश्विक पेशकश की है। आइये इसकी खासियत जानते हैं।
ये है खासियत
यह इलेक्ट्रिक बाइक खासतौर पर 3 से 8 साल के बच्चों के लिये बनाई गई है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसे सिंगल एल्युमीनियम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसमें कोई मडगार्ड भी नहीं दिये गये हैं। इसे 16-इंच के एल्युमीनियम व्हील्स दिये गये हैं, जिनसे दिखने में यह एक ऑफ रोडिंग बाइक लगती है। इसमें लाइम ग्रीन रंग और बच्चों के लिए सिंगल सीट के साथ एक सामान्य साइकिल जैसा हैंडलबार ही मिलता है।
क्या हैं इस ई-बाइक में तकनीकी फीचर्स?
इस इलेक्ट्रोड बाइक में बच्चों को ध्यान में रखते हुए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई है। बाइक में पेरेंटल लॉक भी दिया गया है, जिसकी मदद से माता-पिता बच्चों को इसे इस्तेमाल करने से रोक पाएंगे। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर के साथ 160mm के रियर डिस्क ब्रेक हैं। इस ई-बाइक में कोई सस्पेंशन यूनिट नहीं दी गई है।
कितनी क्षमता है इस बाइक की?
बाइक को पावर इसमें लगी 36V 5.1Ah लिथियम ऑयन बैटरी से मिलती है। इस पर कंपनी दावा करती है कि इलेक्ट्रोड सिंगल चार्ज में 2.5 घंटे का बैकअप देगी। इसमें पिछले पहिए पर 250W की ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे हाई, मिड और लो जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिये गये हैं। इनकी अलग-अलग स्पीड और रेंज सेट की गई है। इस बाइक का वजन महज 14.5 किलोग्राम है और इसकी अधिकतम भार क्षमता 45 किलोग्राम तक है।
क्या है इस ई-बाइक की कीमत?
अभी इस बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 1,100 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 85,000 रुपए है।