2021 अपाचे RR 310 बाइक लॉन्च हुई, कीमत 2.60 लाख रुपये से शुरू
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी अपाचे RR 310 बाइक के 2021 वेरिएंट को 2.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया। इस बाइक को मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसमें कोई बड़े अपडेट नहीं किये गए हैं।
TVS की पहली 'बिल्ड टू ऑर्डर' बाइक होगी अपाचे RR 310
TVS ने एक नए 'बिल्ड टू ऑर्डर' प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की है जिसमें ग्राहक की पसंद के अनुसार बाइक को कस्टमाइज किया जायेगा। आपको बता दें अपाचे RR 310 पहला वाहन होगा जो कस्टमाइज के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस बाइक में रेस रेप्लिका ग्राफिक्स, रंगीन अलॉय व्हील्स, वाइजर पर कस्टम रेस नंबर और दो वैकल्पिक परफॉर्मेंस किट, डायनेमिक और रेस के विकल्प चुन सकते हैं।
प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स
TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। बाइक में एक उभरी हुई विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डिस्प्ले और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
मिलेगा 313cc का इंजन
2021 TVS अपाचे RR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा।
मिलेंगे चार राइड मोड्स
नई RR 310 में चार राइड मोड्स- अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं। राइडर इस बाइक को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ चला सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा राइडर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग की बात करें तो 2021 TVS अपाचे RR 310 में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
2021 TVS अपाचे RR 310 की कीमत
2021 TVS अपाचे RR 310 की शुरूआती कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह बाइक KTM RC 390 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है। आपकी बता दें कि ग्राहकों को इसके डायनेमिक किट के लिए 12,000 रुपये, रेस किट के लिए 5,000 रुपये, रेस ग्राफिक्स के लिए 4,500 रुपये और लाल रंग के मिक्स्ड मेटल पहियों के लिए 1,500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है।