
जावा 42 बॉबर को जल्द मिलेगा अपडेट, देश में उपलब्ध इन क्लासिक बाइक्स से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा बाइक भारतीय बाजार में अपनी नई जावा 42 बॉबर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
नए फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर, नया हैंडलबार, नया फ्यूल टैंक और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देगी। बताया जा रहा है कि देश में यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी।
आइये जानते हैं कि भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला किन मॉडलों से होगा।
फीचर्स
जावा 42 बॉबर में हैं ये फीचर्स
नई जावा 42 बॉबर को मौजूदा मॉडल के समान ही 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 30.22bhp की पावर और 32.64Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के दोनों पहियों पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक उपलब्ध होंगे।
देश में इस बाइक को करीब 2.12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
#1
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: कीमत 1.74 लाख रुपये
जावा 42 बॉबर इसी महीने देश में लॉन्च हुई नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से मुकाबला करेगी।
नई बुलेट 350 को नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। हालांकि, बाइक का लुक काफी हद तक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है।
बाइक को 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 20bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#2
येज्दी रोडस्टर: कीमत 2.07 लाख रुपये से शरू
येज्दी रोडस्टर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इस बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.29hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं।
#3
हार्ले डेविडसन X440: कीमत 2.29 लाख रुपये
हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। यह बाइक भी जावा 42 बॉबर से मुकाबला करेगी।
X440 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है।
इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
ट्रायम्फ स्पीड 400: कीमत 2.33 लाख रुपये
जावा 42 बॉबर का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से भी होगा। बता दें कि नई स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है।
यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
भारत में जावा मोटरसाइकिल कंपनी की शुरुआत 1960 में हुई थी। उस समय जावा बाइक्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड, राजदूत और येज्दी बाइक्स से होता था। 1996 में कंपनी ने अपना कारोबार समेट लिया।
वर्तमान में इस कंपनी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का मालिकाना हक है। 2018 में इस कंपनी में एक बार फिर देश में मॉडल रखा और अपनी तीन बाइक्स जावा, जावा 42 और पेराक लॉन्च की।
कंपनी अपनी बाइक की बिक्री येज्दी डीलरशिप माध्यम से करती है।