हार्ले डेविडसन X440 बाइक को मिली 25,000 से ज्यादा बुकिंग, अक्टूबर में शुरू होगा उत्पादन
प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन की हाल ही में लॉन्च हुई X440 बाइक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी की बदौलत बाइक ने 25,000 से अधिक की बुकिंग हासिल कर ली है। साझेदार कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि X440 के टॉप-एंड S वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है, जिसकी बुकिंग में हिस्सेदारी 65 प्रतिशत रही है। इस बाइक की बुकिंग 3 अगस्त को बंद हो गई थी और जल्द ही कंपनी दोबारा बुकिंग शुरू करने की घोषणा करेगी।
कंपनी बना रही उत्पादन बढ़ाने की योजना
हार्ले डेविडसन X440 की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने इसका उत्पादन बढ़ाने की योजना भी बनानी शुरू कर दी है। कंपनी सितंबर में राजस्थान के नीमराना की गार्डन फैक्ट्री में X440 का उत्पादन शुरू कर अक्टूबर से डिलीवरी प्रारंभ करेगी। इस बाइक की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। शुरुआत में इस बाइक को 2.29 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन 3 अगस्त के बाद से यह 2,39,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
इन फीचर्स के साथ आती है नई हार्ले डेविडसन X440
हार्ले डेविडसन X440 में LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट प्रदर्शित करता है। लेटेस्ट बाइक में एक नया 440cc एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन पेश किया गया है, जो 6,000rpm पर 27bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।