
नई जावा 42 बॉबर बाइक का टीजर जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
जावा मोटरसाइकिल ने आगामी जावा 42 बॉबर का एक टीजर जारी किया है। ऐसे में संभावना है कि इस बाइक का 2023 माॅडल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
टीजर में इस बाइक के पिछले हिस्से को दिखाया गया है। इसमें बॉबर 42 स्क्रिप्ट के साथ सिंगल सीट और साइड पैनल की विशेषता वाला एक परिचित डिजाइन मिलेगा।
इसे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा, जबकि ड्यूल एग्जॉस्ट और सर्कुलर टेल लैंप पहले जैसे रहेंगे।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई जावा 42 बॉबर का पावरट्रेन
नई जावा 42 बॉबर को मौजूदा मॉडल 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ ही उतारा जा सकता है, जो 30.22bhp की पावर और 32.64Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक होंगे।
इस लेटेस्ट बाइक की कीमत माैजूदा मॉडल की कीमत से अधिक रहने की उम्मीद है, जिसे 2.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
A sunlit path to the unknown came calling, and aayush_clickss (IG) answered, chasing horizons as he #Meanders with his #42bobber.#JawaMotorcycles #jawa42bobber #jawa42 #meander #bobber #bobberlife #readytoride #motorcycleindia pic.twitter.com/Pxqe7J47j1
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) September 1, 2023