
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.74 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बुलेट 350 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह बुलेट नए चेसिस और J-सीरीज 350cc इंजन के साथ आई है, जिसमें पुरानी बाइक के मूल डिजाइन को बरकरार रखते हुए आधुनिक टच दिया गया है।
इस लेटेस्ट बाइक को 3 कलर वेरिएंट- मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक, और ब्लैक गोल्ड में पेश किया है। कंपनी ने भारत में इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आई बाइक
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 के प्रतिष्ठित डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप के साथ आता है, लेकिन इसमें छोटा हुड नहीं दिया है।
बाइक के फ्यूल टैंक पर प्रसिद्ध मद्रास पट्टियां और मैटल से बना बुलेट 350 बैज पहले जैसा है।
दोपहिया वाहन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्लासिक 350 के साथ साझा किया गया है। यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले जैसी जानकारी दिखाता है।
पावरट्रेन
ऐसा मिला है नई बुलेट बाइक में पावरट्रेन
नई बुलेट को 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 20bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए वेरिएंट के आधार पर डिस्क या ड्रम ब्रेक सेटअप मिलेगा।
नई बुलेट की कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होकर 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लॉन्चिंग वीडियो
News!
— Balachandar G (@BalascribeG) September 1, 2023
Royal Enfield took the wraps off the new blackgold Bullet 350 at its Ballam Vadagal factory near Chennai@businessline @royalenfield #Flagshipmodel #Bullet#Biking@sidlal pic.twitter.com/B91Ip6jOyd