ब्रेक फेल होने पर ऐसे रोकें कार, हादसों से बचने में मिलेगी मदद
कई बार बहुत ध्यान से ड्राइविंग करने के बाद भी कार के कुछ पार्ट्स के एकदम खराब होने से दुर्घटना हो जाती है, जिसमें लोगों की जान तक जा सकती है। इस प्रकार के पार्ट्स में से एक ब्रेक भी है, जिसके अचानक फेल हो जाने से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए हमने यहां ब्रेक फेल होने के बाद कार को रोकने का तरीका बताया है, जिससे जल्द कार रुक जाएगी और कोई दुर्घटना नहीं होगी।
इन बातों को न करें नजरअंदाज
कार के ब्रेक फेल होने से पहले ड्राइवर को कुछ संकेत मिलते हैं, जिसे वे नजरअंदाज कर देते हैं। अगर कार का ब्रेक पैडल दबाने पर आवाज आए तो समझ जाएं कि ब्रेक खराब होने वाला है। कई बार ब्रेक फेल होने पर कैलिपर्स जाम होने लगते हैं। अगर ऐसा हो तो तुरंत इस बात पर ध्यान दें। ब्रेक में खराबी आने पर वार्निंग लैंप भी जलने लगते हैं। इन सभी संकेतों से समझ जाए कि ब्रेक में खराबी है।
ये गलतियां न करें
ध्यान रखें कि कार को न्यूट्रल गियर में बिल्कुल न चलाएं क्योंकि इससे कार का कंट्रोल खो सकता है। इसके साथ ही घबराहट में कार को बैक गियर में न डाल दें। साथ ही ख्याल रखें कि एक्सीलेटर का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। सिर्फ क्लच पैडल का ही उपयोग करें। इतना ही नहीं आपको ऐसी परिस्थिति में कार का एयर कंडीशनर (AC) ऑन कर लेना चाहिए। इससे इंजन पर दबाव पड़ेगा और कार की स्पीड कम हो जाएगी।
ब्रेक फेल होने के बाद ऐसे रोकें कार
कार के ब्रेक फेल होने पर परेशान न हों और सबसे पहले कार की स्पीड को कम कर उसे कंट्रोल करें। इसके साथ ही बार-बार ब्रेक पैडल पर पांव मारते रहें। कई बार ऐसा करने से ब्रेक को ठीक प्रेशर मिलने लगता है और वह फिर से काम करने लगता है। अगर कार टॉप गियर में चल रही हो तो उसे धीरे-धीरे कर कम गियर में करें। कोशिश करें कार को पहले गियर में ले आएं।
रेत या मिट्टी पर चढाएं कार
इसके बाद अगर सड़क पर रेत या मिट्टी हो तो स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल करते हुए कार को रेत या मिट्टी पर चढ़ा दें। इससे कार की स्पीड और भी कम हो जाएगी। स्पीड बहुत कम होने पर कार का हैंडब्रेक लगाएं। ऐसा करने से आराम से कार रुक जाएगी। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि तेज स्पीड में हैंडब्रेक न लगाएं। इससे कार के पिछले टायर्स लॉक हो सकते हैं और कार पलट सकती है।