कार खरीदते समय कलर को लेकर नहीं होगा कंफ्यूजन, ऐसे करें आसानी से सिलेक्ट
क्या है खबर?
कार के फीचर्स आदि को देखकर किस कंपनी की कार लेनी है, इस बारे में तो आसानी से फैसला लिया जा सकता है, लेकिन कार के कलर को लेकर बहुत कंफ्यूजन होता है।
कई लोग तो जितना समय कार का मॉडल सिलेक्ट करने में नहीं लगाते, उससे ज्यादा वे उसके कलर को सिलेक्ट करने में लगा देते हैं।
उनकी मदद करने के लिए यहां कार के कलर को सिलेक्ट करने के लिए टिप्स दी गई हैं।
फायदे और नुकसान
फायदे और नुकसान के बारे में जानें
कार खरीदते समय किसी भी कलर को सिलेक्ट करने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लें।
किसी भी कलर को इसलिए सिलेक्ट न करें कि वह दिखने में आकर्षक है। आकर्षक लगने वाली चीजों के कई नुकसान भी होते हैं।
उदाहरण के लिए जहां काले कलर की कार दिखने में आकर्षक तो लगती है लेकिन वह गर्मियों के लिए ठीक नहीं होती है। उसमें अधिक एयर कंडीशन (AC) चलाने की जरूरत होती है।
डील
डील पर ध्यान दें
पहले कुछ कलर्स को शॉर्टलिस्ट कर लें। उसके बाद उन पर मिलने वाली डील्स पर ध्यान दें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलर के आधार पर कारों की कीमतों में भी अंतर आ जाता है।
इसलिए पहले अपनी पसंद के अनुसार कुछ कलर्स की लिस्ट बना लें और फिर उनकी कीमतों की जांच करें।
इसके बाद अपने बजट और पसंद के अनुसार किसी एक कलर को सिलेक्ट कर लें।
रीसेल वैल्यू
रीसेल वैल्यू का ध्यान रखना है जरूरी
अगर आप अपनी कार का कुछ समय उपयोग करने के बाद उसे बेचने की सोच रहे हैं तो कलर की रीसेल वैल्यू के बारे में जरूर पता कर लें।
कुछ कलर की कार ऐसी होती हैं, जिन्हें बेचने पर उनकी अच्छी कीमत मिलती है।
वहीं कुछ कलर की कारों को इस्तेमाल करने के बाद बेचने पर उनके अच्छे दाम नहीं मिलते हैं। इसलिए बाद में पछताने से अच्छा है कि इस बारे में पहले ही सोच लें।
मेंटेनेंस
मेंटेनेंस के बारे में पता कर लें
कार को मेंटेन करना जरूरी है। इसके बिना उसका उपयोग सालों-साल अच्छी कंडीशन में करना मुश्किल है।
बता दें कि कुछ कलर ऐसे होते हैं, जो जल्दी गंदे हो जाते हैं और उन्हें ज्यादा मेंटेन रखना पड़ता है। इसके साथ ही कुछ कलर जल्दी खराब भी हो जाते हैं।
ऐसे में उन्हें मेंटेन रखने में खर्चा भी अधिक होता है। इसलिए पहले इस बारे में जान लें। उसके बाद ही कार का कलर सिलेक्ट करें।