बेनेली की बाइक पर मिल रहा ऑफर, 15 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर खरीदें यह क्रूजर बाइक
क्या है खबर?
कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री में इजाफा करने और ग्राहकों को लुभाने के लिए फेस्टिवल सीजन पर विभिन्न प्रकार के ऑफर और छूट दे रही हैं।
इसी बीच अब इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक इंपीरियल 400 पर विशेष फाइनेंस ऑफर दे रही है।
इस ऑफर के तहत 5,000 रुपये से कम की मासिक किस्त पर बाइक खरीद सकते हैं।
भारतीय बाजार में बेनेली की यह सबसे सस्ती बाइक है।
ऑफर
क्या है ऑफर?
कंपनी अपनी इंपीरियल 400 बाइक पर 85 प्रतिशत लोन की सुविधा दे रही है।
इसका मतलब है कि यह बाइक लेने पर आपको केवल 15 प्रतिशत डाउन पेमेंट देना होगा।
अब लोग बेनेली की इस बाइक को केवल 4,999 रुपये की मासिक किस्त पर अपने घर ला सकते हैं और धीरे-धीरे मासिक किस्त देकर बाकी की राशि आसानी से चुका सकते हैं।
ग्राहक इसे ऑथराइज्ड डीलरशिप और ऑनलाइन तरीके से केवल 6,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
जानकारी
मिल रही ये अन्य सुविधाएं
इसके साथ-साथ कंपनी ग्राहकों को तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और दो साल की फ्री सर्विस दे रही है। साथ ही तीसरे साल के लिए वार्षिक मेंटेनेंस कांट्रैक्ट, पिक और ड्रॉप और 24X7 रोड साइड असिस्टेंस (RSA) सर्विस की सुविधा मिल रही है।
इंजन
बाइक का इंजन है काफी दमदार
कंपनी ने इम्पीरियल 400 में काफी दमदार इंजन दिया है।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ BS6 के मानकों को सपोर्ट करने वाला SOHC, सिंगल सिलेंडर का फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
इसका इंजन 6,000rpm पर 21bhp की अधिकतम पावर और 3,500rpm पर 29nm का टॉर्क देता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बेनेली इम्पीरियल 400 की शुरूआती कीमत 1.99 लाख रुपये है।
जानकारी
135 किलोमीटर प्रति घंटा है टॉप स्पीड
यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है।
इसकी लम्बाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और ऊंचाई 1120mm है। साथ ही इसका वहीलबेस 1440mm का है।
बता दें कि बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का वजन 205kg है।
इसके अलावा यह बाइक कुल तीन रंगों में उपलब्ध है। इस ऑफर से साथ इसे खरीदना एक फायदे का सौदा हो सकता है।