
कार की टेस्ट ड्राइव लेते समय इन बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी
क्या है खबर?
नई कार खरीदने के लिए जाने से पहले ही ज्यादातर लोग सोच लेते हैं कि कौन सी कार खरीदनी है।
शोरूम पर जाकर वे कार के फीचर्स से लेकर उस पर मिलने वाले डिस्काउंट तक के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उसके बाद ही टेस्ट ड्राइव के लिए जाते हैं।
टेस्ट ड्राइव के लिए जाते समय उन्हें नीचे बताई गईं कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। तभी वे एक अच्छी कार खरीद पाएंगे।
#1
ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें
टेस्ट ड्राइव पर जाते समय मन में आने वाले छोटे से छोटे सवाल पूछें। अगर आपके मन में किसी भी बात को लेकर आशंका है तो सेल्समैन से उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।
साथ ही उसमें जितने भी फीचर्स हैं, वे किस तरह काम करते हैं और उनका क्या उपयोग है, इससे संबंधित भी सारे सवाल पूछे लें।
ड्राइव करने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो उसके बारे में पूछें।
#2
जल्दबाजी न करें
टेस्ट ड्राइव के लिए तभी जाएं जब आपके पास पर्याप्त समय हो। कभी भी जल्दबाजी में टेस्ट ड्राइव न लें।
इससे आप न तो उसके फीचर्स पर ध्यान दे पाते हैं और न ही अन्य चीजों पर फोकस कर पाते हैं।
आप यह भी समझ नहीं पाते हैं कि वह चलाने में कैसी है क्योंकि आपको जल्दी होती है।
इस बात का ध्यान रखकर समय लेकर टेस्ट ड्राइव पर जाएं और आराम से सभी चीजों पर ध्यान दें।
#3
खाली सड़कों पर न लें टेस्ट ड्राइव
अकसर लोग खाली सड़कों पर टेस्ट ड्राइव लेते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए।
खाली और अच्छी सड़कों पर कार चलाने से स्मूथ ही चलती है। इससे उसमें आने वाली दिक्कतों के बारे में पता नहीं चलता है।
इस कारण कोशिश करें कि टेस्ट ड्राइव के लिए भी थोड़ी ट्रैफिक और खराब सड़क पर जाएं।
इससे आपको पता चलेगा कि कार कितनी स्मूथ और अच्छी चलती है और उसके ब्रेक, क्लच आदि कैसे काम करते हैं।
#4
हमेशा पीछे सीट पर लोगों को बैठाकर टेस्ट ड्राइव लें
टेस्ट ड्राइविंग लेते समय हमेशा अकेला न जाएं। किसी न किसी को अपने साथ लेकर जाएं और उसे आगे की जगह पीछे बैठाएं।
उसके बाद कार का एयर कंडीशनर (AC) चालू कर देखें कि पीछे की सीट तक उसकी ठंडक कैसी है।
इसके साथ ही यह भी देखें कि पीछे की सीट पर बैठने पर कितना आराम मिल रहा है। इस तरह से टेस्ट ड्राइव लेने पर आपको अच्छी और कंफर्टेबल कार लेने में काफी मदद मिलेगी।