इस महीने खरीदें होंडा की ये कारें, हो सकता है 2.50 लाख रुपये तक का फायदा
ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी चुनिंदा और शानदार फीचर्स वाली कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही हैं। मारुति सुजुकी और टाटा आदि की तरह होंडा की कारों पर भी अक्टूबर में छूट मिल रही है। होंडा विभिन्न मॉडल्स पर 2.50 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बेहतरीन मौके को हाथ से जानें न दें और यहां से जानें कि किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा सिटी (Honda City)
नई फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी को इस महीने खरीदने पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें क्रोम कवर ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट और इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके केबिन में इलेक्ट्रिक सन रूफ और आठ इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp की पॉवर और 145nm का टॉर्क देता है।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
अक्टूबर में होंडा की अमेज खरीदकर ग्राहकों का 47,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। छूट के साथ-साथ इस पर 12,000 रुपये तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी बिल्कुल फ्री मिल रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और डीजल वेरियंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है।
होंडा सिविक (Honda Civic)
होंडा की सिविक पर तो इस महीने लाखों रुपये की छूट मिल रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर एक लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला इसका 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 120bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क देता है। वहीं 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 139bhp की पॉवर और 174nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
होंडा जैज (Honda Jazz)
होंडा जैज पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें LED हेडलैंप्स और पावर एडजस्टेबल ORVM लगे हैं। इसके केबिन में एक इलेक्ट्रिक सन रूफ और पार्किंग कैमरा के साथ-साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 90bhp की पॉवर और 110nm का टॉर्क देता है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
बता दें कि होंडा के साथ-साथ रेनो, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की कारों पर भी इस महीने छूट दी जा रही है। मारुति सुजुकी ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर डिस्काउंट दे रही है। वहीं हुंडई की सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 NIOS पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही टाटा की भी कई कारों पर और रेनो की कुछ कारों पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।